झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना जांच की दर घटी, 300 में RT-PCR और 50 रुपए में होगा RAT, निजी लैब संचालकों ने किया विरोध - रांची खबर

झारखंड में कोरोना जांच अब सस्ती (Corona Test Rate Decreased in Jharkhand) हो गई है. अब आरटी पीसीआर टेस्ट (RT PCR Test Rate) के लिए 300 रुपए और रैपिड एंजीटन टेस्ट (Rapid Antigen Test Rate) के लिए सिर्फ 50 रुपए देने होंगे. सराकर के इस फैसले का निजी लैब संचालकों ने विरोध किया है. निजी पैथलैब संचालकों ने शुक्रवार को कोरोना जांच नहीं करने की घोषणा की.

Corona test rate decreased in Jharkhand
Corona test rate decreased in Jharkhand

By

Published : Jan 20, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 10:49 PM IST

रांची: झारखंड में आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की दर घटा (Corona Test Rate Decreased in Jharkhand) दी गई है. अगर आप किसी निजी लैब में आरटी पीसीआर टेस्ट (RT PCR Test Rate) कराना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 300 रुपए देने होंगे. जबकि रैपिड एंजीटन टेस्ट (Rapid Antigen Test Rate) के लिए सिर्फ 50 रुपए देने होंगे. दरअसल, RT-PCR TESTING KIT EXTRACTION KIT और VTM KIT (आरटी पीसीआर टेस्टिंग किट) के मूल्यों में लगातार गिरावट आयी है. इसके बाद कई राज्यों ने पूर्व में निर्धारित जांच शुल्क में कमी की है. इसकी समीक्षा के बाद झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने भी संशोधित जांच दर जारी कर दी है. इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में RT-PCR जांच दर 400 की जगह 200 हो, सरयू राय ने बताई वजह, CS को लिखा पत्र

अगर आप अपने घर पर ही सैंपल देना चाहते हैं तो आपको RT-PCR और रैपिड एंटीजन की तय दर के अतिरिक्त 100 रुपए देने होंगे. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण सिंह के हवाले से इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इसकी जानकारी सभी जिलों के उपायुक्त, सिविल सर्जन और निजी लैब को दे दी गई है.

सरकार के आदेश की कॉपी

आपको बता दें कि निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पिछले दिनों मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जांच दर घटाने का आग्रह किया था. उन्होंने आरटी-पीसीआर जांच दर को 400 रुपए से घटाकर 200 रुपए करने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया था कि घर पर एक से ज्यादा लोगों के सैंपल लेने पर अलग-अलग सर्विस चार्ज न लिया जाए. साथ ही सर्विस चार्ज को 150 रुपए से घटाकर 100 रुपए किया जाए.

आपको बता दें कि हर दिन औसतन 55 हजार से ज्यादा झारखंड में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. इनमें काफी लोग ऐसे हैं जो निजी लैब में जांच करा रहे हैं. चुकि इसबार बहुत तेजी से कोरोना का संक्रमण हुआ है लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से जांच की संख्या में तेजी आने की संभावना है.

झारखण्ड सरकार द्वारा निजी लैब में कोरोना जांच शुल्क घटाए जाने का निजी लैब संचालकों ने विरोध किया है. रांची के निजी लैब संचालकों ने गुरुवार की रात इस विषय पर करमटोली स्थित आईएमए भवन में आपात बैठक की. बैठक में सरकार के फैसले को गलत बताते हुए निजी पैथलैब संचालकों ने शुक्रवार को कोरोना जांच नहीं करने की घोषणा की. बृहस्पतिवार की बैठक में जे शरण, एन शरण, माईक्रोप्रैक्सिस आदि निजी लैब के प्रतिनिधि शामिल थे.

Last Updated : Jan 20, 2022, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details