झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना ने शैक्षणिक माहौल को चौपट कियाः मंत्री रामेश्वर उरांव

झारखंड में कोरोना का असर हर क्षेत्र पर पड़ा है. सबसे ज्यादा शिक्षा व्यवस्था पर इसका दुष्प्रभाव पड़ा है. शिक्षा जगत पर कोरोना का प्रभाव ऐसा रहा कि करीब दो साल से बच्चों की पढ़ाई पटरी पर नहीं लौट पाई है. मंत्री रामेश्वर उरांव भी मानते हैं कि कोरोना ने शैक्षणिक माहौल को चौपट किया है.

corona-ruined-academic-environment-in-jharkhand-said-minister-rameshwar-oraon
झारखंड में कोरोना

By

Published : Jan 18, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 10:04 PM IST

रांचीः कोरोना ने शैक्षणिक माहौल को चौपट किया, ये कहना है मंत्री रामेश्वर उरांव का. रांची में निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने पढ़ाई पर कोरोना का असर और उससे होने वाले दुष्प्रभाव पर अपनी चिंता जाहिर की.

इसे भी पढ़ें- Corona Effect in Jharkhand न मोबाइल, न नेटवर्क, ऊपर से स्कूल बंद, कैसे पढ़ेंगे बच्चे

झारखंड में कोरोना का असर हर क्षेत्र पर पड़ा है. कोरोना से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुआ है. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कोरोना के कारण राज्य में शैक्षणिक माहौल प्रभावित होने पर चिंता जताई है. रांची के लोअर चुटिया में एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए डॉ. रामेश्वर उरांव ने मीडियाकर्मियों के समक्ष बच्चों को हो रही परेशानी और शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर खुलकर विचार रखा है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कोरोना के कारण बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव पर चिंता जताई है. मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि गांव में जाते हैं तो बच्चे पूछते हैं स्कूल कब खुलेगा. हमलोग जवाब नहीं दे पाते हैं. जो बच्चे घर में टीवी देखते हैं वो भी खराब हो रहे हैं और जो मोबाइल पर लगे रहते हैं वो भी बर्बाद हो रहे हैं. जैसे ही हालात बदलेंगे राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था को पटरी पर लाई जाएगी. शिक्षा जगत पर कोरोना का प्रभाव को लेकर उन्होंने कई बातें कहीं.

देखें पूरी खबर

राजधानी के लोअर चुटिया में दिवंगत शिक्षाविद आनंद कुमार की 50वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित की. राजधानी के लोअर चुटिया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य में निजी स्कूलों का खास महत्व है. इसके माध्यम से ना केवल बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में प्राइवेट स्कूल सफल रहा है. आज गांव से लेकर शहर तक प्राइवेट स्कूलों की भरमार है और लोग अपने बच्चों को यहां पढ़ाने में गौरव महसूस करते हैं. सरकारी स्कूल की अपनी सीमा है और उसी आधार पर लोगों को सुविधाएं प्रदान की जाती है.

वित्त मंत्री ने पासवा द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती रहे इसका हमेशा खयाल रखना होगा. इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप और मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आंख से संबंधित बीमारी का इलाज कराया. स्कूल प्रबंधन द्वारा लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप की मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सराहना की. लोअर चुटिया के निजी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम को पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, उपाध्यक्ष किशोरनाथ शाहदेव, कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता छोटू ने संबोधित कर आनंद कुमार के जीवन पर प्रकाश डाला.

Last Updated : Jan 18, 2022, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details