झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना के 280 नए मरीज मिले, दो की मौत - News Updates in Hindi

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है. 7 फरवरी को झारखंड में 280 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 473 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. वहीं दो संक्रमितों की मौत भी हुई है. जिसके बाद झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5313 हो गया और झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 2421 रह गयी है.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना के 473 नए मरीज मिले

By

Published : Feb 8, 2022, 10:50 AM IST

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है. राज्य के एक तिहाई यानी 8 जिलों में 7 फरवरी को कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित ठीक हो रहे हैं. इस वजह से एक्टिव केस की संख्या घट कर 2500 के नीचे पहुंच गई है. राज्य में 7 फरवरी को कोरोना जांच के लिए 41,707 सैंपल लिए गए, जिसमें 280 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 473 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. वहीं 7 फरवरी, सोमवार को बोकारो और हजारीबाग में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. जिसके बाद झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5313 हो गया और झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 2421 रह गई है.

यह भी पढ़ें :Corona Update: 24 घंटे में आए 67 हजार नए कोरोना मामले, एक्टिव केस में भी कमी

राज्य के 16 जिलों में मिले नए संक्रमित : राज्य में सोमवार, 07 फरवरी को 24 में से 16 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, पाकुड़, साहिबगंज और सरायकेला ऐसे 8 जिले हैं, जहां कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. 07 फरवरी 2022 को जहां-जहां नए केस मिले हैं. उसमें सबसे ज्यादा, 139 नए केस पूर्वी सिंहभूम में मिले हैं. उसके बाद रांची में 50 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.


07 फरवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले : स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पूर्वी सिंहभूम में 139, रांची में 50, पलामू में 28, देवघर में 11, दुमका और सिमडेगा में 9-9, बोकारो और धनबाद में 8-8, गढ़वा, गुमला, लोहरदगा और रामगढ़ में 3-3, खूंटी और लातेहार में 2-2, गोड्डा और पश्चिमी सिंघभूम में 1-1 नए कोस मिली है.


कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड : झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति सुधरी है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.09% है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 764.35 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98.2% से और मोर्टेलिटी रेट 1.23 % है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details