Jharkhand Corona Updates: 3 फरवरी को मिले झारखंड में कोरोना के 523 नए मरीज, दो की मौत
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होती जा रही है. गुरुवार, 3 फरवरी को 53,100 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 523 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 1046 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. कोराना से दो की मौत भी हुई है. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 3256 बची है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी
By
Published : Feb 4, 2022, 7:21 AM IST
रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होती जा रही है. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. जिससे झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घट कर 3000 के करीब पहुंच गई है. राज्य में गुरुवार, 3 फरवरी को 53,100 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 523 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 1046 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. हालांकि, गुरुवार को कोराना से दो की मौत भी हुई है. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 3256 बची है.
राज्य के 22 जिलों में मिले नए संक्रमित: झारखंड में गुरुवार, 03 फरवरी को 24 में से 22 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. साहिबगंज और सरायकेला ऐसे दो जिले रहे जहां 3 फरवरी को कोई केस नहीं मिला है. गुरुवार को जहां-जहां नए केस मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा, 203 नए केस जमशेदपुर में मिले हैं. उसके बाद राजधानी रांची में 128 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं गुरुवार को चतरा और रामगढ़ में 1-1 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई जिसके बाद झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5308 पर पहुंच गया.
3 फरवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जमशेदपुर में 203, रांची में 128, बोकारो में 38, देवघर में 25, धनबाद में 21, गढ़वा में 17, सिमडेगा में 13, पश्चिमी सिंहभूम और दुमका में 10, खूंटी, पलामू और गोड्डा में 8-8, जामताड़ा में 7, कोडरमा में 6, चतरा और लोहरदगा में 4-4, हजारीबाग, पाकुड़ और गुमला में 3-3, रामगढ़ में 2 और गिरिडीह और लातेहार में 1-1 नए केस कोरोना के मिले हैं.
अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहर
नए संक्रमित
जमशेदपुर
203
रांची
128
पश्चिमी सिंहभूम
10
गोड्डा
08
गुमला
03
देवघर
25
कोडरमा
06
धनबाद
21
बोकारो
38
गिरिडीह
01
चतरा
04
जामताड़ा
07
दुमका
10
सिमडेगा
13
लोहरदगा
04
पलामू
08
रामगढ़
02
गढ़वा
17
हजारीबाग
03
पाकुड़
03
लातेहार
01
साहिबगंज
00
खूंटी
08
सरायकेला
00
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति सुधर रही है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.19% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 500.05 दिनों का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98% और मोर्टेलिटी रेट 1.23 % है.