नई दिल्लीःअरसे बाद देश के लिए राहत भरी खबर आई है. झारखंड समेत चार राज्यों और पांच केंद्र शासित राज्यों में रोजाना आने वाले नए कोरोना के मामलों में कमी आने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ों के विश्लेषण के बाद इसकी जानकारी दी है. वहीं यहां ठीक होने वाले लोगों की दर यानी रिकवरी रेट भी बढ़ा है.
ये भी पढ़ें-चिकित्सा उपकरणों की बढ़ी मांग, दाम बढ़ने से डेढ़ लाख में मिल रहा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
झारखंड की बात करें तो दस मई को प्रदेश में 6187 नए मरीज आए.6962 मरीज स्वस्थ हुए और 129 मरीजों की कोरोना से मौत हुई. इस दिन झारखंड का रिकवरी रेट 78.84 है. वहीं नौ मई को 4169 नए मरीज मिले थे, जबकि 6461 लोग स्वस्थ हुए थे. वहीं 97 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई थी. इस तरह हम देख रहे हैं कि संक्रमित होने वाले लोगों से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है. वहीं नौ मई को प्रदेश में रिकवरी रेट 78.11% रहा. इस तरह हम पाते हैं प्रदेश में कोरोना के रिकवरी रेट में वृद्धि हुई है, जो सुकून देने वाली है.
इन राज्यों में भी हालात में सुधार