रांची:झारखंड में कोरोना संक्रमण (corona infection) की घटते मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक (Unlock) लगाने का फैसला लिया, जो गुरुवार से अनलॉक-वन शुरू हो गया है. अनलॉक के पहले दिन राजधानी की सड़कों पर लोग कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते दिखे. राजधानी के बिरसा चौक पर ईटीवी भारत की टीम जायजा लेने पहुंची, जहां बिना मस्क लगाये लोग दिखें और दुकानों पर कोई सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. लोग कोरोना से बेखौफ होकर घूमते दिखे.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में सभी जिला अस्पताल में खुलेगा पोस्ट कोविड केयर विंग, अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
कैमरे की नजर पड़ते ही लोग लगाने लगे मास्क
सरकार के निर्णय के आलोक में रांची सहित सर्वाधिक संक्रमित वाले 9 जिलों को छोड़कर शेष 15 जिलों में सभी दुकानें खुलनी शुरू हो गईं हैं. इसके साथ ही ई-पास की बाध्यता भी खत्म हो गई है. शहर में दुकानों के खुलने के साथ साथ ई-पास खत्म किया गया, तो लोग बेधड़क होकर सड़कों पर निकलने लगे. सड़कों पर निकले लोग बिना मास्क दिखे. हालांकि इन लोगों के पास मास्क होने के बावजूद नाक-मुंह के नीचे लगा था या फिर पॉकेट में रखा था. ईटीवी भारत के कैमरे की नजर पड़ते ही लोग मास्क लगाना शुरू कर रहे थे.