झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर हुआ 1.21, मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा - Jharkhand News today

झारखंड में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.21 हो गया है. आईईसी के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 56674 लोगों की कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें सिर्फ 687 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

corona-positivity-rate-decreased-to-1-dot-21-in-jharkhand
झारखंड में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर हुआ 1.21

By

Published : May 29, 2021, 10:46 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण(Corona infection) लगभग नियंत्रित हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार पिछले दो महीने में पहली बार राज्य में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.21 प्रतिशत रह गया है. पिछले 24 घंटे में 56674 लोगों की कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें सिर्फ 687 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. लेकिन, राज्य में मोर्टेलिटी रेट राष्ट्रीय औसत से काफी ज्यादा 1.47 प्रतिशत है.

ये पढ़ें:महज 350 रुपये की एक मशीन कमजोर लंग्स में फूंकती है जान, कोरोना मरीजों के लिए बनी रामबाण

आईईसी के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि राज्य में अभी 11783 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, जिसमें में सिर्फ 2941 संक्रमितों में कोरोना के लक्षण है. वहीं, वही 8842 लोग एसिंप्टोमेटिक हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 18 प्लस वालों के लिए 5 लाख 80 हजार वैक्सीन के लिए दोनों कंपनियों को राशि भेज दी गई है और उम्मीद है कि जून के प्रथम सप्ताह में 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन आ जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन की कमी है. सिर्फ कुछ जिलों में 2 से 3 दिनों के लिए स्टॉक बचा है.

34 लाख के करीब लोगों ने लिया पहला डोज
28 मई तक राज्य में 33 लाख 95 हजार 671 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 6 लाख 96 हजार 659 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है. उन्होंने कहा कि रांची, धनबाद, गढ़वा, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, देवघर, लातेहार, साहिबगंज, जामताड़ा और पाकुड़ के लिए मोबाइल कोरोना टेस्टिंग के लिए जीआईटीएम के साथ एमओयू किया गया है. शेष 12 जिलों के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया चल रही है, ताकि मोबाइल वैन से ज्यादा से ज्यादा लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मिल सके. उन्होंने कहा कि आठ सरकारी आरटीपीसीआर लैब और चार निजी लैब है.

राज्य में ब्लैक फंगस के 29 मरीज
सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि राज्य में ब्लैक फंगस के 29 कंफर्म मरीज है और 41 ब्लैक फंगस के संदिग्घ मरीज है. संदिग्घ मरीजों का भी इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक ब्लैक फंगस के चलते 10 लोगों की मौत हो चुकी है और आठ लोग ठीक होकर घर लौटे है.

हेल्थ सर्वे अभियान दल 16 लाख 33 हजार घरों तक पहुंचा
सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि 25 मई से शुरू हुआ ग्रामीण हेल्थ सर्वे अभियान में 28 मई तक 16 लाख 33 हजार 417 घरों तक टीम पहुंची है. इस टीम ने 82 लाख 7 हजार 761 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की हैं, जिसमें 51605 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. इसमें 762 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने बताया कि हेल्थ सर्वे के दौरान अबतक 5990 लोग टीबी रोग के संदिग्घ मिले हैं, तो 43766 का ब्लड शुगर बढ़ा मिला और 46 हजार 469 लोग की ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details