झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना पॉजिटिव महिला के गायब होने से मचा हड़कंप, पुलिस ने सीडीआर की मदद ढूंढ निकाला - corona effect in ranchi

रांची के गुरुनानक अस्पताल में सामान्य जांच के लिए आई एक गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अचानक वह अस्पताल से गायब हो गई. पुलिस को उसे ढूंढने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आखिर उसे ढूंढकर गांधीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हड़कंप
हड़कंप

By

Published : May 3, 2020, 7:39 AM IST

रांचीःराजधानी रांची में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला के अचनाक गायब होने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. बाद में पुलिस ने सीडीआर की मदद से उसे ढूंढ निकाला, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार रांची में शुक्रवार को आए कोविड-19 के 2 पॉजिटिव केस में एक पीड़ित गर्भवती महिला गायब हो गई. उसे ढूंढने में पुलिस को पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी.

महिला द्वारा टेस्ट के दौरान दिया गया मोबाइल नंबर बंद मिल रहा था. इससे पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ गई. आखिर में सीडीआर की मदद ली गई.

सीडीआर की मदद से महिला को ढूंढा गया. आखिर शनिवार को 12 बजे उक्त महिला को कांके रोड स्थित सीसीएल गांधीनगर अस्पताल में बने कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया.

पता को लेकर हो गई दिक्कत

दरअसल महिला के सैंपल देने वाले रिकॉर्ड में पुंदाग ढीपाटोली पता लिखा हुआ था. कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संबंधित नंबर पर पुलिस प्रशासन ने जब कॉल किया था तो नंबर बंद मिला.

ढीपाटोली गांव में महिला और उसके पति के नाम से ढूंढा गया तो वह नहीं मिली, जबकि महिला का पता पुंदाग इलाही नगर था. गलत पते पर ढूंढने की वजह से पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी. उसके न मिलने पर पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए थे. महिला के न मिलने से संक्रमण फैलने की आशंका से सभी परेशान रहे.

हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्टेट में मायका

पुलिस-प्रशासन संक्रमित महिला का असली पता ढूंढ रही है. महिला गर्भवती है. उसका मायका हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट में है. महिला का मोबाइल बंद मिलने पर पुलिस ने सीडीआर खंगाला तो हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट में रहने वाले भाई से बातचीत की तब जानकारी मिली.

संबंधित भाई से पुलिस ने बात की, इसके बाद महिला की जानकारी मिल सकी. महिला ने पुलिस प्रशासन को बताया है कि लॉकडाउन से पहले ही वह अपने मायके वालों से मिली थी.

यह भी पढ़ेंःबाबनगरी में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 115

हालांकि उनमें कोई भी सदस्य संक्रमित नहीं है. नॉर्मल चेकअप के दौरान कोविड-19 टेस्ट के लिए महिला हाल में गुरुनानक अस्पताल गई थी. वहां डॉक्टरों ने पहले कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए गुरु नानक स्कूल में बने कमांड कंट्रोल रूम भेजा था. वहां महिला ने सैंपल दिया था. इसके बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details