झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कोरोना पॉजिटिव महिला की एक दिन पहले हुई थी डिलीवरी, रिम्स का प्रसूति विभाग सील - RIMS

रांची जिले में रिम्स के प्रसूति विभाग में बुधवार को एक कोरोना पॉजिटिव महिला के बच्चे को जन्म दिया.जिसके बादरिम्स प्रबंधन ने प्रसूति विभाग को बंद कर दिया गया और ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया.

Corona positive woman gives birth to son
कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया बेटे को जन्म

By

Published : Apr 24, 2020, 1:54 PM IST

राची: जिले में रिम्स के प्रसूति विभाग में बुधवार को एक कोरोना पॉजिटिव महिला के बच्चे को जन्म देने के बाद रिम्स के प्रसूति विभाग को बंद कर दिया गया है. प्रसूति विभाग को बंद करने के बाद रिम्स प्रबंधन ने वहां ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया. बीते बुधवार को जिस संदिग्ध महिला ने बच्चे को जन्म दिया था. उस महिला का गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गुजरात से पैदल चलकर पहुंचे झारखंड के 21 मजदूर, अब ग्रीन जोन को लेकर चिंतित

रिपोर्ट आने के बाद हरकत में आया रिम्स प्रबंधन
महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रिम्स प्रबंधन हरकत में आया और प्रसूति विभाग की ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार और गुरुवार को ड्यूटी में लगे प्रसूति विभाग में तैनात लगभग 22 से 24 डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारेंटाइन में रखा दिया गया है. रिम्स के प्रसूति विभाग को बंद करने के बाद गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की व्यवस्था रिम्स के दूसरे विभाग में की गई है, ताकि इमरजेंसी की सेवाएं बाधित ना हो सके.

पहले भी हो चुकी है घटना

इससे पहले सदर अस्पताल में भी कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को जन्म दिया था फिर सदर अस्पताल के प्रसूती विभाग को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया था कि जो भी महिलाएं गर्भवती हैं. उनकी डिलीवरी से पहले कोरोना जांच किया जायेगी.अब ऐसे में राज्य के 2 बड़े सरकारी अस्पतालों के प्रसूति विभाग को कोरोना की वजह से फिलहाल बंद किया गया है. जिस कारण गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details