रांची: झारखंड में कोरोना को लेकर सभी प्रयास जारी हैं. राज्य में पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन और भी सतर्क है. इस संबंध में और भी खुलासे हुए हैं. इसी को लेकर जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से स्टेट गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन जरिए किये जा रहे कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी.
उपायुक्त ने कहा है कि अफवाह फैलाने वाले लोग कई तरीके की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला में किसी भी तरह के सिम्टम्स नहीं है, जबकि 5 तरह के सिम्टम्स पाए जाते हैं, लेकिन उनकी जांच रिम्स में हुई है और पुष्टि आईसीएमआर पुणे से कराई गई है. इसलिए पॉजिटिव न होने के बारे में कोई शक नहीं है.
डीसी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला कुल 107 लोगों से डायरेक्ट कांटेक्ट में आई है, जिसमें इस जिले के 35, हिंदपीढ़ी के 54 लोग, 15 लोग राजधानी एक्सप्रेस B1 कोच के ट्रेन के स्टाफ और तीन उनके साथ गाड़ी में डायरेक्ट कांटेक्ट में पाए गए हैं. सभी क्वॉरेंटाइन हैं.
वहीं उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ने पर B1 कोच में जितने भी पैसेंजर थे उनकी भी स्क्रीनिंग और टेस्टिंग कराई जा सकती है. उन्होंने कहा कि खेलगांव क्वॉरेंटाइन सुविधा के बारे में भी कुछ वीडियो वायरल किए जा रहे थे, उन्होंने बताया कि खेलगांव राज्य का प्रीमियर स्पोर्टिंग इंस्टिट्यूशन है, जहां हर साल कोई न कोई स्पोर्ट्स होते हैं और वहां भारत के खिलाड़ी रहते हैं.
वहां पर लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं है, वहीं जो लोग पैसे देकर क्वॉरेंटाइन में जाना चाहते है. उसके लिए प्राइवेट होटल लिए गए हैं, जहां 1200 रुपये रात के हिसाब से लिया जा सकता हैं. वहां भी क्वॉरेंटाइन सुविधा दी गयी है. उन्होंने कहा कि चर्चा हो रही थी कि हिंदपीढ़ी में सर्वे नहीं हो पाया है और स्क्रीनिंग नहीं हो पाई है.