रांचीः जिले के पुलिस-प्रशासन ने सोमवार को पूरे दिन वैसे घरों और मोहल्लों में नाकेबंदी करने में जुटी रही, जहां से काेरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. वैसे घरों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया. मोहल्लों में पुलिस की नाकाबंदी की गई, जबकि सभी घरों और मोहल्लों को सेनेटाइज भी कराया गया.
रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्लों में नाकेबंदी, राजस्थान कलेवालय होटल सील
रांची जिला प्रशासन वैसे घरों और मोहल्लों में नाकेबंदी करने में जुटी रही, जहां से काेरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. वैसे घरों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया. पुलिस की टीम ने इसी कड़ी में लालपुर स्थित होटल राजस्थान को फिलहाल सील कर दिया गया है. इस होटल में एक कोरोना संक्रमित नर्स ठहरी थी.
पुलिस नाकाबंदी
पुलिस की टीम ने इसी कड़ी में लालपुर स्थित होटल राजस्थान को फिलहाल सील कर दिया गया है. इस होटल में एक कोरोना संक्रमित नर्स ठहरी थी. उसे आइसोलेट करने के बाद पुलिस-प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर उसे सील कर दिया. इसके साथ ही वहां के स्टाफ की स्क्रीनिंग कराई गई. वहीं के सभी स्टाफ के कोरोना संबंधित रिपोर्ट आने तक सील रखा जाएगा. पुलिस-प्रशासन की टीम ने रात में ही कांटाटोली नेताजी नगर में रहने वाले लैब संचालक के लैब और आस-पास के घरों को सेनेटाइज किया गया जबकि बंगाल मोहल्लों को फिलहाल सील कर दिया गया है.
इधर, इमली चौक में रहने वाली नर्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उसके घर को रात में ही सेनेटाइज किया गया. जबकि पिस्का मोड़ में रहने वाले चालक के मोहल्ले को सील करते हुए सेनेटाइज कराया गया. इसी तरह चुटिया और अन्य इलाकों में भी सामने आए कोरोना संक्रमितों के घरों के आसपास नाकेबंदी की गई है.
इधर, शहर के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन की सख्ती बढ़ा दी गई है. सड़क पर नजर आने वाले सभी लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटा. इसके अलावा बार-बार निकलने वालों की एक सूची तैयार की गई है जिनके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने वैसे कार सवार लोगाें की सूची तैयार की है, जिनमेंं दो से ज्यादा लोग बैठे थे. साथ ही बार-बार इधर-उधर घूम रहे थे.
Last Updated : Apr 28, 2020, 12:22 AM IST