झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में घोर लापरवाही, पानी के लिए तड़पकर कोरोना मरीज की मौत, अस्पताल प्रबंधन बेखबर - रिम्स में पानी के बगैर कोरोना मरीज की मौत

रांची के पिठोरिया के हेसलपेडा की रहने वाली एक कोरोना पीड़ित महिला की रिम्स के मेडिसिन डी-1 में मौत हो गई. मरीज को प्यास लगी थी, लेकिन वार्ड में उसे पानी पिलाने वाला कोई नहीं था. अंत में प्यास से तड़पकर उसने दम तोड़ दिया.

रिम्स में पानी के लिए तड़पकर कोरोना मरीज की मौत
Corona patient died after craving for water in rims

By

Published : Oct 9, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 1:22 PM IST

रांची: राजधानी के पिठोरिया के हेसलपेडा की रहने वाली एक कोरोना पीड़ित महिला की मौत रिम्स के मेडिसिन डी-1 में बनाए गए कोविड वार्ड में हो गई. दुखद बात यह है कि मरीज को प्यास लगी थी. वार्ड में कोई कर्मी उसे पानी देने वाला नहीं था. प्यास से तड़पती महिला ने अपने पति को फोन करके पानी मंगाया. उसका पति पानी लेकर आया तो जरूर, लेकिन अपनी पत्नी को पानी नहीं पिला सका.

देखें पूरी खबर
वार्ड में लगा था ताला

महिला के पति ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे उसकी पत्नी ने फोन कर उसे बताया कि उसे प्यास लगी है. जल्दी पानी दो. बाहर से वह पानी लेकर आया तो देखा कि वार्ड के गेट में ताला बंद है. उसकी पत्नी पानी मांगते-मांगते मर गई. उसने बताया कि पत्नी के पेट में तेज दर्द था. मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर से ही महिला सर्जरी विभाग में भर्ती हुई थी. उसका सिटी स्कैन होना था. 4 अक्टूबर को वह कोरोना से संक्रमित पाई गई. उसके बाद 7 अक्टूबर की रात के लगभग 12 बजे उसे कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड के भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री पासवान के निधन पर जताया शोक, कहा-पासवान के जाने से अपूरणीय क्षति

रात भर कराहती रही मरीज

सबसे बड़ा सवाल यह है कि मरीज गंभीर थी, लेकिन उसे आईसीयू के बजाय जेनरल वार्ड में रखकर छोड़ दिया गया. कोई देखने तक नहीं आया. वार्ड के दूसरे मरीजों ने बताया कि वह रात भर कराहती रही. पानी पानी करती रही, लेकिन उसकी स्थिति इतनी खराब थी कि डर से कोई उसके पास नहीं जा रहा था. पति भी भर्ती करने के बाद वार्ड से बाहर चला गया. वार्ड में केवल सिस्टर थी, जो अपने कमरे में सो रही थी. कोई वार्ड ब्वाय भी नहीं था.


कारवाई करने का आश्वासन

निश्चित रूप से अगर मरीज कोरोना पॉजिटिव थी तो उसे पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी रिम्स प्रबंधन की होती है, ताकि पीपीई किट पहनकर कोई कर्मचारी उसे पानी पिला सके. वहीं पूरे मामले में प्रबंधन ने मरीज की मौत को लेकर संबंधित कर्मचारी से सवाल कर उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 1:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

rims news

ABOUT THE AUTHOR

...view details