रांची: झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव आनंद कि कोविड-19 से आज मौत हो गई. वह कुछ दिन पूर्व कोविड-19 संक्रमित हुए थे, उसके बाद उनका इलाज रांची के मेडिका में हो रहा था, स्थिति में सुधार नहीं आने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन 1 मई, सुबह 11:30 बजे उनकी मौत हो गई. अधिवक्ता राजीव आनंद एम.भी एक्ट और इंश्योरेंस एक्ट के एक्सपर्ट माने जाते थे. झारखंड हाईकोर्ट में उन्होंने कई एम.भी से संबंधित और इंश्योरेंस से संबंधित मामले मामले में अपना पक्ष रख कर इसे साबित भी किया है. वे झारखंड हाई कोर्ट में झारखंड सरकार के राजकीय अधिवक्ता के रूप में भी काम कर चुके थे.
CORONA LIVE UPDATE: लोहरदगा में पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत, लोगों में खौफ - coronavirus update
15:37 May 01
कोविड-19 संक्रमण से हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव आनंद की मौत
15:11 May 01
पिछले 24 घंटों में लोहरदगा में 11 लोगों की मौत
लोहरदगा:जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 39 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत हुई है. जिसमें शुक्रवार को 6 लोगों और शनिवार को 5 लोगों की मौत हुई. मरने वालों में कई जाने-माने लोग भी शामिल हैं.
12:34 May 01
धनबाद में 11 लोगों की मौत, अंतिम संस्कार के लिए लगी कतार
09:23 May 01
देश दुनिया में कोरोना का कहर
रांचीःदेश में कोरोना महामारी लगातार कहर बरपा रही है. देश के अधिकांश राज्य इसकी चपेट में हैं. झारखंड भी इससे अछूता नहीं हैं. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं झारखंड की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या 57, 717 हो गई है. झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,961 नए मामले पाए गए. शुक्रवार को झारखंड में कोरोना से 120 लोगों की जान चली गई.
धनबाद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को 11 लोगों की मौत ने सूबे को झकझोर कर रख दिया. शवों के अंतिम संस्कार के लिए भी लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है.