झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू को छोड़ सभी 23 जिलों में पहुंचा कोरोना, चार लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना महामारी पुनः रौद्र रूप दिखाने लगी है. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. राज्य में कोरोना विकराल रूप लेने लगा है. आज सूबे में कोरोना के 340 मरीज मिले हैं. साथ ही 4 लोगों की मौत हो गई है. लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

झारखंड में अपडेट
झारखंड में अपडेट

By

Published : Mar 27, 2021, 10:41 PM IST

रांची: झारखंड में भी कोरोना वायरस आक्रामक रुख अख्तियार करता दिख रहा है. इसमें 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 340 मरीज मिले हैं. 99 संक्रमित रिकवर कर गए हैं लेकिन 4 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. 8761 टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर इतने संक्रमित सामने आए हैं. 27 मार्च को जारी रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमित मरीजों की संख्या 1636 हो गई है. सबसे ज्यादा 187 मरीज रांची में मिले हैं.

झारखंड कोरोना अपडेट

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन ने उठाए कड़े कदम, 18 चेकपोस्ट बनाए

दूसरे स्थान पर है जमशेदपुर जहां 36 मरीज मिले हैं. अब झारखंड में सिर्फ पलामू जिला ऐसा है जहां एक भी मरीज नहीं है. 27 मार्च को गढ़वा, गिरिडीह, पलामू और सरायकेला में एक भी मरीज नहीं मिला है. मृतकों की संख्या 1107 हो गई है.

झारखंड में कल 10698 सैंपल टेस्ट के बाद 308 मरीज मिले थे, लेकिन 27 मार्च को 9036 सैंपल के टेस्ट के आधार पर 340 मरीज मिले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि झारखंड में यह संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है. एक बार फिर ऐसी परिस्थिति बन गई है कि अगर लोग लापरवाही बरते हुए तो न सिर्फ खुद को बल्कि अपने चाहने वालों को भी मुसीबत में डालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details