रांची:कोरोना वायरस को लेकर विश्वभर में खौफ है और इसका असर भारत में भी है. भारत के कई शहरों में पॉजिटिव केस से जुड़े मरीज मिले है. तो कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो चुकी है. एयरपोर्ट के आलावा रेलवे स्टेशनों पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
रेल मंत्रालय ने विभिन्न रेल मंडलों के लिए गाइडलाइन भी जारी किया है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल अपने तमाम रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरत रही है. जागरुकता को लेकर अनाउंसमेंट की जा रही है. रेलवे से जुड़े अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था की गई है.
रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता
कोरोना वायरस से जुड़ी मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है. इसे लेकर विश्वभर में चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि सही जानकारी और जागरूकता रहने पर कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है. इसी कड़ी में राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दरअसल, रेलवे मंत्रालय ने देश के तमाम रेल मंडलों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सतर्कता बरतने को लेकर विशेष रूप से निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी देखें- कोरोना पर पीएम की सलाह- सावधानी बरतें, डरें नहीं और गैरजरूरी विदेश यात्रा से बचें
रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट
इसके तहत रांची रेल मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा रही है. साथ ही हटिया रेलवे स्टेशन के समीप रांची रेल मंडल के अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. इसके अलावा साफ-सफाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की नसीहत दी गई है.
साफ-सफाई पर पूरा ध्यान
जिसमें ट्रेनों के उन हिस्सों की बार-बार सफाई करने की हिदायत दी गई है. जहां यात्री बार-बार टच करते हैं. निर्देश के तहत यह कहा गया है कि टॉयलेट के दरवाजे के अलावा संक्रमण बढ़ने वाले स्थानों पर विशेष रूप से साफ सफाई करने का काम किया जाए. वहीं, यात्रियों को विशेष रूप से जागरूक भी किया जा रहा है.
ये भी देखें- कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी, फॉलों करें WHO के गाइडलाइन
टिकट काउंटर में बैठे कर्मचारियों को विशेष निर्देश
वहीं, रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सतर्कता को लेकर विशेष रूप से ईटीवी भारत की टीम के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि टिकट काउंटर में बैठे कर्मचारियों को भी यह कहा गया है की रुपए-नोट के लेनदेन करने के बाद सैनिटाइजर से हाथ को साफ करें. फिर टिकट दे टिकट देने के दौरान भी विशेष रूप से सतर्कता बरतने का निर्देश इन रेल कर्मचारियों को भी दी गई है.