झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में और धीमी हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, एक्टिव केस की संख्या घटकर हुई 351 - कोरोना संक्रमण की रफ्तार

राहत की खबर है कि झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है. मंगलवार 23 अगस्त को राज्य में 8295 सैंपल की जांच की गई. इसमें सिर्फ 50 नए संक्रमित मिले, जबकि 52 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. राज्य में अब 351 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जबकि एक महीना पहले 23 जुलाई को 1236 कोरोना के एक्टिव मामले इस राज्य में थे.

corona infection update Jharkhand
झारखंड में और धीमी हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार

By

Published : Aug 24, 2022, 2:34 PM IST

रांचीः राहत की खबर है कि झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है. मंगलवार 23 अगस्त को राज्य में 8295 सैंपल की जांच की गई. इसमें सिर्फ 50 नए संक्रमित मिले, जबकि 52 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. राज्य में अब 351 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जबकि एक महीना पहले 23 जुलाई को 1236 कोरोना के एक्टिव मामले इस राज्य में थे.

ये भी पढ़ें-24% ही पूरा हुआ नल जल योजना का काम, पेयजल मंत्री ने कोरोना काल को बनाया सवालों का ढाल


कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन (omicron) के नए सब वैरिएंट सेंटोरस ( CENTAURUS ) का मामला सामने आने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि तेजी से लोगों को संक्रमित करने वाला यह वैरिएंट देश और झारखंड में कोविड की चौथी लहर का कारण बन सकता है परंतु कम से कम झारखंड के संदर्भ में यह आशंका अभी तक निर्मूल साबित हुई है और राज्य में
कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है और लगातार एक्टिव केस की संख्या भी कम होती जा रही है.


राज्य में कोरोना इंडिकेटर्स डाटा भी अभी राष्ट्रीय औसत से बेहतर होता जा रहा है ,देश मे जहां कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.02% है. वहीं झारखंड में यह महज 0.01% है ,इसी तरह वर्तमान संक्रमण वृद्धि दर से कोरोना संक्रमितों की संख्या राष्ट्रीय स्तर पर दोगुना होने में 3665 दिन लगेगा तो झारखंड में अगर यही ग्रोथ रहा तो 8147 दिन में केस दोगुने होंगे. राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत 98.58% से बेहतर 98.71 है. राज्य में कोरोना मोर्टेलिटी रेट जरूर राष्ट्रीय औसत 1.19% से थोड़ा ज्यादा 1.20% है.

झारखंड में अबतक 2.25 करोड़ से अधिक लोगों की हुई है कोरोना जांचः झारखंड में मार्च 2020 से अब तक 02 करोड़ 25 लाख 41 हजार 476 सैम्पल कोरोना जांच के लिए लिया गया जिसमें 02 करोड़ 25 लाख 38 हजार 324 सैम्पल की जांच हुए. इस जांच में 04 लाख 41 हजार 763 लोग कोरोना संक्रमित मिले जिसमें से 5330 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं 04 लाख 36 हजार 82 लोगों ने कोरोना को परास्त करते हुए ठीक हो गए और अभी भी 351 संक्रमित कोरोना को परास्त करने में लगे हैं.

अभी इन जिलों में हैं ज्यादा कोरोना संक्रमितःझारखंड में अभी बोकारो,देवघर,पूर्वी सिंहभूम,गढ़वा,रांची,रामगढ़,हजारीबाग,कोडरमा,लातेहार,लोहरदगा,ऐसे 10 जिले हैं जहां 10 या उससे ऊपर कोरोना संक्रमित हैं जबकि सबसे ज्यादा 88 एक्टिव केस पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर में ) है. रांची में 54 और रामगढ़ में 62 कोरोना संक्रमित हैं तो लातेहार में 20 और लोहरदगा में 22 कोरोना संक्रमित हैं.

झारखंड में टीकाकरणः झारखंड में 12 से 14 वर्ष उम्र समूह के 15 लाख 94 हजार बच्चों में से 09 लाख 79 हजार 656 (61%) बच्चों ने वैक्सीन का पहला डोज और 04 लाख 67 हजार 574( 29% ) ने दूसरा डोज लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details