रांचीःझारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार नियंत्रित हो गई है. 24 फरवरी यानी गुरुवार को राज्य के 13 जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. 11 जिलों में सिर्फ 62 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 75 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने अपने घर लौटे हैं. अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 553 पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: 30 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 733 नए मरीज, नहीं गई किसी की जान
24 फरवरी को जारी की गई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 13 जिलों में कोरोना के नए मरीज नहीं मिले हैं. इसमें चतरा, देवघर, दुमका, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड, पलामू, रामगढ और साहिबगंज जिले शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 फरवरी को 39630 सैंपल की जांच की गई. इसमें 62 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें रांची, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम में 11-11 मरीज मिले हैं. इसके अलावा बोकारो में 7, धनबाद में 3, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 5, खूंटी में 4, कोडरमा में 3, सिमडेगा में 4 और पश्चिमी सिंहभूम में एक नये मरीज मिले हैं.
झारखंड में रिकवरी दर में भी सुधार हुआ है. सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से झारखंड बेहतर है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01 प्रतिशत है. वहीं, 7 डेज डबलिंग रेट 5676.39 दिन का हो गया है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 98.64 प्रतिशत और मोर्टेलिटी रेट 1.22 प्रतिशत है.
राज्य में 24 फरवरी की शाम तक हेल्थ केयर वर्कर्स वर्ग के 2 लाख 8 हजार 368 पहला डोज, 1 लाख 90 हजार 157 ने दूसरा डोज और 62 हजार 531 ने बूस्टर डोज लिया है. इसके साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स में 3 लाख 65 हजार 985 ने पहला डोज, 3 लाख 30 हाजर 575 ने दूसरा डोज और 82 हजार 396 ने बूस्टर डोज लिया है. इतना ही नहीं, 15 से 18 वर्ष के किशोरों में 12 लाख 50 हजार 188 ने पहला डोज और 4 लाख 16 हजार 928 किशोरों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. 18-44 वर्ष वालों में 1 करोड़ 36 लाख 73 हजार 901 लोगों ने पहला डोज और 85 लाख 18 हजार 505 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. 45 से 59 वर्ष उम्र समूह में 41 लाख 53 हजार 214 लोगों ने पहला डोज और 30 लाख 55 हजार 460 लोगों ने दूसरा डोज लिया हैं. 60 वर्ष या उससे ऊपर के उम्र समूह वालों में 25 लाख 41 हजार 402 लोगों ने पहला डोज और 18 लाख 25 हजार 575 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. इस ग्रुप में 75 हजार 596 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज भी लिया है.