रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसकी जद में अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक मथुरा महतो भी आ गए हैं. मथुरा महतो धनबाद जिले के टुंडी से विधायक हैं और 3 दिन पहले बाकायदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर लौटे हैं.
सीएम हेमंत से तीन दिन पहले मिले थे कोरोना पॉजिटिव विधायक मथुरा महतो, मुख्यमंत्री-मंत्री समेत कई अधिकारियों की हो सकती है जांच - सीएम हेमंत सोरेन का हो सकता है कोरोना टेस्ट
झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. टुंडी के विधायक मथुरा महतो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मथुरा महतो, विधायक स्टीफन मरांडी और लोबिन हेंब्रम ने रांची आकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट बिल्डिंग में मुलाकात भी की थी.
![सीएम हेमंत से तीन दिन पहले मिले थे कोरोना पॉजिटिव विधायक मथुरा महतो, मुख्यमंत्री-मंत्री समेत कई अधिकारियों की हो सकती है जांच Corona infected MLA Mathura Mahato met CM Hemant three days ago in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7934872-thumbnail-3x2-ss.jpg)
फेसबुक पर बने उनके अकाउंट में तस्वीर साफ है, जिसमें वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं मथुरा महतो रांची स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय भी उसी दौरान गए थे. शुक्रवार की शाम को मथुरा महतो, पार्टी के विधायक स्टीफन मरांडी और लोबिन हेंब्रम ने रांची आकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट बिल्डिंग में मुलाकात भी की थी. अगर फेसबुक अकाउंट को सिलसिलेवार देखें तो मथुरा महतो ने सीएम के अलावा राज्य के श्रम मंत्री से सत्यानंद भोक्ता से भी मुलाकात की थी, उनके मुलाकात का सिलसिला लगातार चलता रहा. उन्होंने टुंडी के अलावा कतरास के लोगों से भी मुलाकात की है.
इसे भी पढे़ं:- लालू यादव के सुरक्षाकर्मी का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कार्यकर्ता चिंतित, आरजेडी ने की पैरोल पर रिहा करने की मांग
वहीं, एक दिन पहले मथुरा महतो ने टुंडी स्थित जेएमएम के सक्रिय कार्यकर्ता सुरेश मरांडी के निधन पर उनके परिवार वालों से भी मुलाकात की है. सोशल मीडिया फेसबुक पर डाले गए फोटो के अनुसार जिस तरह भीड़ में वो खड़े नजर आ रहे हैं, इससे स्थिति और भयावह हो सकती है. वहीं मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार अब मुख्यमंत्री समेत प्रोजेक्ट बिल्डिंग में वरिष्ठ अधिकारियों की कोविड-19 टेस्ट संभावित है.