रांचीः 23 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग के जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट (corona update report) इस ओर इशारा कर रहा है कि झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार, देश की औसत से ज्यादा हो गई है. देश में कोरोना संक्रमण का 7डेज ग्रोथ रेट जहां 0.03% है वहीं झारखंड में यह 0.04% का हो गया है. झारखंड का 7डेज डबलिंग रेट 1882 दिन का रह गया है जबकि राष्ट्रीय औसत 2028 दिन का है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: 24 घंटे में झारखंड में कोरोना से दो की मौत, एक्टिव केस बढ़कर हुआ 1232
23 जुलाई को झारखंड में 9244 सैंपल की जांच में कोरोना संक्रमण के 157 नए केस मिले हैं. इस दौरान 156 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 07 जुलाई को राज्य में 102 और 08 जुलाई को 132, 09 जुलाई को 125, 10 जुलाई को 70 केस, 11 जुलाई को 129, 12 जुलाई को 162, 13 जुलाई को 189, 14 जुलाई को 190, 15 जुलाई को 166, 16 जुलाई को 190, 17 जुलाई को 58, 18 जुलाई को 118, 19 जुलाई को 193, 20 जुलाई को 230, 21 जुलाई को 214 और 22 जुलाई को 218 नए कोरोना संक्रमित मिले थे.
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 38 केस रांची में मिले हैं जबकि जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम ) में 26, बोकारो में 25, चतरा में 05, देवघर में 22, धनबाद में 04, दुमका में 04, गिरिडीह में 01, गोड्डा में 08, हजारीबाग में 10, खूंटी में 01, कोडरमा में 06, लातेहार में 03, रामगढ़ में 03, पश्चिमी सिंहभूम में 01 नए केस कोरोना के मिले हैं.
इन जिलों में ठीक हुए कोरोना संक्रमितः 23 जुलाई को राज्य में 153 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. जिसमें बोकारो में 22, देवघर में 28, धनबाद में 05, दुमका में 04, जमशेदपुर में 14, गिरिडीह में 02, गोड्डा में 06, हजारीबाग में 06, खूंटी में 02, लोहरदगा में 05, रामगढ़ में 02, रांची में 56 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.