झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से ज्यादा, 7डेज ग्रोथ रेट में इजाफा, एक्टिव केस बढ़कर हुआ 1236 - एक्टिव केस की संख्या

झारखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. 23 जुलाई को जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट के मताबिक संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. जिसमें 7डेज ग्रोथ रेट में इजाफा हुआ है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 157 नए केस मिलने से अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1236 हो गयी है.

Corona in Jharkhand 23 July 2022 report 1236 active cases
झारखंड में कोरोना

By

Published : Jul 24, 2022, 8:59 AM IST

रांचीः 23 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग के जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट (corona update report) इस ओर इशारा कर रहा है कि झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार, देश की औसत से ज्यादा हो गई है. देश में कोरोना संक्रमण का 7डेज ग्रोथ रेट जहां 0.03% है वहीं झारखंड में यह 0.04% का हो गया है. झारखंड का 7डेज डबलिंग रेट 1882 दिन का रह गया है जबकि राष्ट्रीय औसत 2028 दिन का है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: 24 घंटे में झारखंड में कोरोना से दो की मौत, एक्टिव केस बढ़कर हुआ 1232


23 जुलाई को झारखंड में 9244 सैंपल की जांच में कोरोना संक्रमण के 157 नए केस मिले हैं. इस दौरान 156 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 07 जुलाई को राज्य में 102 और 08 जुलाई को 132, 09 जुलाई को 125, 10 जुलाई को 70 केस, 11 जुलाई को 129, 12 जुलाई को 162, 13 जुलाई को 189, 14 जुलाई को 190, 15 जुलाई को 166, 16 जुलाई को 190, 17 जुलाई को 58, 18 जुलाई को 118, 19 जुलाई को 193, 20 जुलाई को 230, 21 जुलाई को 214 और 22 जुलाई को 218 नए कोरोना संक्रमित मिले थे.



पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 38 केस रांची में मिले हैं जबकि जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम ) में 26, बोकारो में 25, चतरा में 05, देवघर में 22, धनबाद में 04, दुमका में 04, गिरिडीह में 01, गोड्डा में 08, हजारीबाग में 10, खूंटी में 01, कोडरमा में 06, लातेहार में 03, रामगढ़ में 03, पश्चिमी सिंहभूम में 01 नए केस कोरोना के मिले हैं.

इन जिलों में ठीक हुए कोरोना संक्रमितः 23 जुलाई को राज्य में 153 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. जिसमें बोकारो में 22, देवघर में 28, धनबाद में 05, दुमका में 04, जमशेदपुर में 14, गिरिडीह में 02, गोड्डा में 06, हजारीबाग में 06, खूंटी में 02, लोहरदगा में 05, रामगढ़ में 02, रांची में 56 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.

इन 21 जिलों में कोरोना के एक्टिव केसः बोकारो में 114, चतरा में 19, देवघर में 146, धनबाद में 19, दुमका में 37, जमशेदपुर में 272, गढ़वा में 03, गोड्डा में 28, गिरिडीह में 25, गुमला में 12, हजारीबाग में 42, जामताड़ा में 02, खूंटी में 06, कोडरमा में 31, लातेहार में 16, लोहरदगा 05, पलामू 02, रामगढ़ में 33, रांची में 417, सरायकेला में 11 और पश्चिमी सिंहभूम में 06 कोरोना के एक्टिव केस झारखंड में हैं.

राज्य में अब तक 2.23 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टः राज्य में अभी तक 02 करोड़ 23 लाख 16 हजार 037 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है. जिसमें 02 करोड़ 23 लाख 15 हजार 695 सैंपल की जांच हुई है. अब तक 04 लाख 38 हजार 925 सैंपल पॉजिटिव मिला है. इनमें से 04 लाख 32 हजार 362 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं.
अबतक 5327 लोगों की मौत झारखंड राज्य में कोरोना से हुई है ।

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार जहां 7डेज ग्रोथ रेट 0.03% हो गया है. वहीं डबलिंग डेज राष्ट्रीय औसत 2023 दिन से भी कम 1882 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.50 % है जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.21% है.

झारखंड में कोरोना टीकाकरणः राज्य में कोरोना टीकाकरण का 23 जुलाई का अपडेट इस तरह है. राज्य में 12 से 14 वर्ष के कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में 9,19,587 (58%) ने पहला डोज और 4 लाख 06 हजार 102 (25%) ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले कुल 23 लाख 98 हजार किशोर-किशोरियों में 14,97,747 लोगों ने (62%) पहला और 09 लाख 05 हजार 015 (38%) ने दूसरा डोज लिया है. इसी तरह 18 प्लस में 02 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से सभी ने पहला डोज और 01 करोड़ 56 लाख 81 हजार 901 (75%) ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details