रांची:पिछले 24 घंटे में राज्य भर में 115 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस आंकड़े के साथ ही इस साल झारखंड में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना केस मिलने का रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले 23 अप्रैल को झारखंड में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 63 नए केस मिले थे. पिछले 24 घंटे में राज्यभर में हुए 7640 संदिग्धों के सैंपल टेस्ट में 115 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है.
Jharkhand Corona Update: 24 घंटे में मिले 115 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या 350 के पार - ranchi news
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 115 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. सबसे ज्यादा 76 मरीज जमशेदपुर में मिले हैं. वहीं राजधानी रांची में 9 संक्रमित मरीज मिले हैं.
पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 76 नए केस मिले हैं, जिसमें ज्यादा संख्या कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं की है. वहीं रांची में 09 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस आंकड़े के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 366 हो गयी है. अन्य जिले जहां पिछले 24 घंटे में संक्रमित मिले हैं, उनमें बोकारो में 02, देवघर में 06, धनबाद में 05, गढ़वा में 01, गिरिडीह में 03, गुमला में 02, हजारीबाग में 03, लातेहार में 06 और सरायकेला में 02 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
झारखंड में कोरोना के अब 366 एक्टिव केस:राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 115 नए मामले कंफर्म होने और इस दौरान 44 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 366 है. राज्य में अभी कोरोना के सबसे अधिक 129 एक्टिव केस पूर्वी सिंहभूम(जमशेदपुर) में है. रांची में कोरोना के 66 एक्टिव केस हैं. बोकारो में 02, चतरा में 01, देवघर में 32, धनबाद में 13, गढ़वा में 02, गिरिडीह में 08, गोड्डा में 07, हजारीबाग में 10, खूंटी में 03, कोडरमा में 01, लातेहार में 18, लोहरदगा में 33, पाकुड़ में 02, पलामू में 08, रामगढ़ में 05, सरायकेला खरसावां में 02 और पश्चिम सिंहभूम में 11 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. राज्य के 24 में से 20 जिलों में अभी कोरोना संक्रमित मरीज हैं. सिमडेगा, साहिबगंज, जामताड़ा और दुमका ऐसे चार जिले हैं, जहां वर्तमान में कोरोना का कोई एक्टिव मरीज नहीं है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड:राज्य में लगातार बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित की पहचान होने की वजह से 7डेज डबलिंग रेट 5,17,109 दिन से घटकर 5,15,743 दिनों का रह गया है. एक साथ 115 संक्रमितों के मिलने की वजह से सूबे में कोरोना का रिकवरी रेट 98.73% से घटकर 98.71% हो गया है. मोर्टेलिटी रेट 1.20% है. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, राज्य में अब तक 04 लाख 43 हजार 316 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें से 04 लाख 37 हजार 617 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. अब तक 5,333 लोगों की मौत झारखंड में कोरोना की वजह से हुई है.