रांची: पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित झारखंड में मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 148 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह इस साल झारखंड में एक दिन में मिलने वाले सबसे अधिक कोरोना संक्रमण का मामला है. झारखंड में इस वर्ष का एक दिन में सबसे अधिक कोरोना केस मिलने का नया रिकॉर्ड बना है. इससे पहले 25 अप्रैल को 115 और 23 अप्रैल को 63 कोरोना संक्रमित मिले थे.
Jharkhand Corona Update: पूर्वी सिंहभूम में मिले 103 नए कोरोना पाॅजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या 450 के पार
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 148 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के सबसे ज्यादा 103 मामले मिले हैं.
पिछले 24 घंटे में मिले 148 नए कोरोना संक्रमितों में से 103 पूर्वी सिंहभूम में मिले हैं. रांची में 24 नए संक्रमित की पहचान हुई है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम में 02, पलामू में 04, लोहरदगा में 03, लातेहार में 04, कोडरमा में 01, गिरिडीह में 02, धनबाद में 01 और देवघर में 04 नए संक्रमित मिले हैं. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 470 हो गयी है. झारखंड के सिर्फ पांच जिले दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़ और सिमडेगा हैं, जहां अभी एक भी संक्रमित नहीं है.
44 कोरोना संक्रमित हुए हैं ठीक: राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए मामले कंफर्म होने के साथ ही 44 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में अभी कोरोना के सबसे अधिक 223 एक्टिव केस पूर्वी सिंहभूम(जमशेदपुर) में हैं. रांची में कोरोना के 87 एक्टिव केस हैं. बोकारो में 09, चतरा में 01, देवघर में 27, धनबाद में 12, गढ़वा में 01, गिरिडीह में 06, गोड्डा में 06, हजारीबाग में 10, खूंटी में 03, कोडरमा में 02, लातेहार में 19, लोहरदगा में 31, पलामू में 12, रामगढ़ में 05, सरायकेला खरसावां में 02 और पश्चिम सिंहभूम में 08 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड:राज्य में लगातार बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित की पहचान होने की वजह से 7डेज डबलिंग रेट 5,15,743 दिन से घटकर 5,08,321 दिनों का रह गया है. एक साथ 148 संक्रमितों के मिलने की वजह से झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.71% से घटकर 98.69% हो गया है. मोर्टेलिटी रेट 1.20% है.