झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मिले 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 35 मरीज कैंपस से गायब - रांची की खबर

झारखंड के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां 300 सैंपलों की जांच में 43 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 43 में से 35 कोरोना मरीज कॉलेज कैंपस से गायब होने पर कई सवाल खड़े हो रह हैं.

By

Published : Jan 13, 2022, 10:28 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. कई सरकारी विभागों और कार्यालयों के बाद झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक साथ 43 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कोरोना संक्रमित होने वालों में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट, कर्मचारी और उनके परिजन शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-CID मुख्यालय में कोरोना विस्फोट, कई अधिकारी संक्रमित

यूनिवर्सिटी के 35 कोरोना संक्रमित गायब

सेंट्रल यूनिवर्सिटी से लेकर कोरोना संक्रमण को लेकर घोर लापरवाही भी सामने आई है. बता दें कि यूनिवर्सिटी केंपस से 300 सैंपल जांच के लिए लिया गया था. इसमें बुधवार को आई रिपोर्ट में 43 लोग पॉजटिव मिले हैं. रिपोर्ट आने से पहले ही लगभग 90 फीसदी लोग कैंपस छोड़कर जा चुके हैं. ऐसे में 43 में से मात्र 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज ही कॉलेज में मौजूद हैं. 35 संक्रमितों का कुछ पता नहीं है. बताया जा रहा है कि यह मामला काफी गंभीर. प्रशासन की बड़ी लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमित मरीज राज्य में घूम रहे हैं.

नहीं खत्म हो रही है लापरवाही
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से रांची समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे है. रांची में सबसे अधिक एक्टिव केस है. इसके बावजूद लोगों में लापरवाही देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details