रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में 15 और 16 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय वॉकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस चैंपियनशिप में 10 देशों के खिलाड़ियों ने आने की सहमति दी थी, लेकिन कोरोना वायरस के आतंक के कारण चीन समेत 6 देशों के खिलाड़ी अब इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने नहीं पहुंचेंगे. 6 देशों के लगभग 70 खिलाड़ी अब इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
मोरहाबादी मैदान में होने वाले अंतरराष्ट्रीय वाकिंग चैंपियनशिप में 10 की जगह अब 4 देशों के ही खिलाड़ी शामिल होंगे. दरअसल कोरोना वायरस के खौफ के कारण चीन के अलावे विश्व के 6 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने को इनकार कर दिया है. पहली बार झारखंड को अंतरराष्ट्रीय वाकिंग चैंपियनशिप की मेजबानी मिली थी. इसमें 10 किलोमीटर से लेकर 50 किलोमीटर तक की प्रतियोगिता शामिल है. प्रतियोगिता में कुल 300 से अधिक खिलाड़ियों को शामिल होना था, लेकिन अब 6 देशों के इनकार के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के केवल 14 खिलाड़ी ही प्रतियोगिता के हिस्सा होंगे.