रांची:राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 13 और 14 फरवरी को आठवीं नेशनल और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस चैंपियनशिप को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने प्रेस वार्ता का आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.
कोविड-19 महामारी के कारण रेस वाकिंग चैंपियनशिप के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पहुंचे हैं. देश के विभिन्न राज्यों के 160 प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग और राष्ट्रीय ओपन रेस वाकिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन विदेशी खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में नहीं पहुंच रहे हैं. चैंपियनशिप के दौरान वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी क्वालीफाई इवेंट का आयोजन हो रहा है. कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए इवेंट आयोजित किए जाएंगे. इस आयोजन में रांची के स्थानीय लोगों के लिए भी एक सुनहरा मौका है. इस दौरान मास रेस वाकिंग चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा. रेस वाकिंग के पहले दिन 13 फरवरी को सुबह 6:00 बजे से ओलंपिक क्वालीफायर के लिए 20 किलोमीटर रेस वाकिंग होगी. झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के ओर से मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को 11:30 बजे इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. कई राष्ट्रीय स्तर के रिकॉर्ड तोड़ चुके खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप का हिस्सा बनेंगे. चैंपियनशिप में ओलंपिक क्वालीफायर केटी इरफान और भावना जाट भी शामिल होंगे.