झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप पर कोरोना का असर, नहीं पहुंच रहे विदेशी खिलाड़ी - अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप पर कोरोना का असर

रांची के मोरहाबादी मैदान में 13 और 14 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विदेशी खिलाड़ियों को भी पहुंचना था, लेकिन कोरोना के कारण वो नहीं पहुंच रहे हैं.

corona-impact-on-international-race-walking-championship-in-ranchi
वाकिंग चैंपियनशिप

By

Published : Feb 12, 2021, 5:03 PM IST

रांची:राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 13 और 14 फरवरी को आठवीं नेशनल और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस चैंपियनशिप को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने प्रेस वार्ता का आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

कोविड-19 महामारी के कारण रेस वाकिंग चैंपियनशिप के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पहुंचे हैं. देश के विभिन्न राज्यों के 160 प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग और राष्ट्रीय ओपन रेस वाकिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन विदेशी खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में नहीं पहुंच रहे हैं. चैंपियनशिप के दौरान वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी क्वालीफाई इवेंट का आयोजन हो रहा है. कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए इवेंट आयोजित किए जाएंगे. इस आयोजन में रांची के स्थानीय लोगों के लिए भी एक सुनहरा मौका है. इस दौरान मास रेस वाकिंग चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा. रेस वाकिंग के पहले दिन 13 फरवरी को सुबह 6:00 बजे से ओलंपिक क्वालीफायर के लिए 20 किलोमीटर रेस वाकिंग होगी. झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के ओर से मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को 11:30 बजे इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. कई राष्ट्रीय स्तर के रिकॉर्ड तोड़ चुके खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप का हिस्सा बनेंगे. चैंपियनशिप में ओलंपिक क्वालीफायर केटी इरफान और भावना जाट भी शामिल होंगे.

इसे भी पढे़ं:JPSC की कार्यशैली से राज्यपाल असंतुष्ट, अध्यक्ष और सदस्यों से नाराज


प्रशासनिक तैयारियां पूरी
रूट चार्ट के अलावा सभी प्रशासनिक तैयारियां भी कर ली गई है. 13 फरवरी को मोरहाबादी मैदान क्षेत्र में में सुबह 5:00 बजे से 10:30 बजे तक यातायात की सुविधा नहीं होगी. वहीं 14 फरवरी को सुबह 5:00 बजे से 11:30 बजे तक ट्रैफिक नहीं रहेगी. इसे लेकर जिला प्रशासन और ट्रैफिक प्रशासन की ओर से झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन को आश्वासन दिया गया है. मोरहाबादी के सभी फूड स्टॉल दो दिनों तक निर्धारित समय पर बंद रहेंगे, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को कोई परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details