झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेपाल हाउस में कोरोना गाइडलाइन का रियलिटी चेक, बिना मास्क के दिखे कर्मी

कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई तेजी के बाद झारखंड सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी हैं और लगातार लोगों से मास्क का उपयोग करने की अपील कर रही है. ईटीवी भारत की टीम ने रांची के नेपाल हाउस का रियलिटी चेक किया. इस दौरान हाउस में काम करने वाले कर्मी बिना मास्क के दिखाई दिए.

corona guidelines are not being followed in nepal house in ranchi
नेपाल हाउस

By

Published : Apr 8, 2021, 12:51 PM IST

रांचीः देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको लेकर सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील कर रही है. लेकिन कुछ लोग सरकार के आदेशों को दरकिनार कर जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी स्थित नेपाल हाउस का रियलिटी चेक किया. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए है. वहीं हाउस में काम करने वाले कई कर्मी बिना मास्क के नजर आए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रांची के डेली मार्केट में कोरोना गाइडलाइन का कितना हो रहा है पालन, यहां जानिए



राज्य सचिवालय में 12 से अधिक कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई तेजी के बाद झारखंड सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिम, पार्क को पूरी तरह बंद करने के अलावा शाम 8 बजे से हर व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह तक के लिए बंद रहेंगे. इधर बुधवार को नेपाल हाउस स्थित राज्य सचिवालय में 12 से अधिक अधिकारियों और कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां भी सख्ती शुरू हो गई है. नेपाल हाउस कार्यालय परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही नेपाल हाउस के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों को थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने नेपाल हाउस का रियलिटी चेक किया.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
ईटीवी भारत के रियलिटी चेक के दौरान गाड़ियों में निर्धारित क्षमता से अधिक लोग बैठकर नेपाल हाउस में प्रवेश करते दिखे. इसके अलावा नेपाल हाउस परिसर को एक तरफ सेनेटाइज किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ कैंपस की देख रेख करने वाले माली और कई कर्मी बगैर मास्क के आते दिखे. यह वहीं बिल्डिंग है जहां राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर से लेकर कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं. जहां हजारों कर्मचारी काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details