झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना का कहरः विपक्ष ने की विधानसभा सत्र स्थगित करने की मांग, सरकार ने दी ये दलील

कोरेना वायरस को लेकर देश में दहशत का माहौल है. हालांकि केंद्र व राज्य सरकारें समुचित कदम उठा रही हैं. इसी क्रम में अब विपक्ष ने विधानसभा सत्र निश्चितकाल के लिए स्थगित करने की मांग की है.

corona
कोरेना वायरस

By

Published : Mar 17, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 1:03 PM IST

रांचीःकोरोना वायरस के चलते पूरे देश में खौफ है. झारखंड विधानसभा का सत्र भी अछूता नहीं रहा है. विपक्ष की ओर से मंगलवार को सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की मांग उठाई गई है, जिस पर सत्ताधारी दल ने कहा है कि विपक्ष मुद्दा विहीन है, इसलिए ऐसी बात कह रहा है.

विधानसभा सत्र स्थगित करने की मांग.

बीजेपी द्वारा चुने गए विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार को सुझाव दिया है कि आइसोलेशन वार्ड को अस्पताल से दूर बनाएं. ताकि कोरोना के संक्रमण से मरीज का बचाव हो सके.

उन्होंने कहा है कि विधानसभा परिसर को भी सेनेटाइज करने के लिए मुख्यमंत्री से बात की है, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही यहां व्यवस्था की जाएगी. हालांकि बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने सीधे तौर पर कहा है कि अन्य राज्यों में सदन स्थगित हो रहा है. ऐसे में झारखंड विधानसभा का बजट सत्र भी अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित होना चाहिए.

वही बीजेपी विधायक केदार हाजरा ने भी सदन को अनिश्चितकाल स्थगित करने की वकालत की है. ऐसे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है और ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति करने से विपक्ष बाज नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना का खौफ:झारखंड में 14 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल बंद

अगर उन्हें लगता है कि सरकार की तरफ से समुचित तैयारी नहीं की गई है तो उन्हें सुझाव देना चाहिए. उस दिशा में कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य किसी राजनीतिक दल का मुद्दा नहीं है.

बल्कि यह समाज को लाभ देने के लिए है और इसके लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है, लेकिन विपक्ष इस पर भी हंसी मजाक और राजनीति कर सदन की गरिमा को तार-तार कर रही है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details