झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची नगर निगम पर मंडराया कोरोना का खतरा, निर्धारित बैठक की गई स्थगित - रांची नगर निगम न्यूज

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची नगर निगम में सॉलिड वेस्ट के प्राइमरी और सेकेंडरी कलेक्शन की पूरी कार्य योजना की जानकारी के लिए मंगलवार को निर्धारित बैठक स्थगित कर दी गई. कोविड-19 काल में रांची नगर निगम की भूमिका अहम हो जाती है.

Corona effect on Ranchi Municipal Corporation meeting
रांची नगर निगम

By

Published : Apr 6, 2021, 10:40 PM IST

रांची: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची नगर निगम में सॉलिड वेस्ट के प्राइमरी और सेकेंडरी कलेक्शन की पूरी कार्य योजना की जानकारी के लिए मंगलवार को निर्धारित बैठक स्थगित कर दी गई. रांची नगर निगम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 संक्रमण का डर सताने लगा है. ऐसे में संक्रमण का प्रसार ना हो इसे ध्यान में रखते हुए फिलहाल बैठक स्थगित की गई है.

इसे भी पढे़ं: रांची के बाजारों में कोरोना गाइडलाइन का कितना हो रहा है पालन, यहां जानें


अपर नगर आयुक्त ने मेसर्स सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एंड ट्रस्ट और मेसर्स जोंटा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को पत्र लिखकर सॉलिड वेस्ट के प्राइमरी और सेकेंडरी कलेक्शन की पूरी कार्य योजना की जानकारी के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता और पार्षदों की उपस्थिति में प्रेजेंटेशन देने का निर्देश दिया था. इसके तहत बैठक होनी थी. हालांकि इस बैठक की अध्यक्षता को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को निर्देश दिया था, कि उनकी अध्यक्षता में यह बैठक होगी, लेकिन अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से फिलहाल बैठक स्थगित की गई है.

कोविड काल में नगर निगम की भूमिका अहम
कोविड-19 काल में रांची नगर निगम की भूमिका अहम हो जाती है और सबसे ज्यादा जोखिम नगर निगम के पदाधिकारियों, कर्मचारियों और शहर की साफ सफाई में लगे कर्मियों को होती है. ऐसे में एहतियातन सॉलिड वेस्ट को लेकर आयोजित बैठक स्थगित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details