रांचीः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर शिक्षा जगत ऑनलाइन स्तर पर अपने विद्यार्थियों को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध करा रहा है. तो अब खेल क्षेत्र ने भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का फायदा उठाने का निर्णय लिया है. इसी के तहत केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा तमाम खेल संघों के लिए एक निर्देश जारी किया है और इस निर्देश के तहत झारखंड में भी ऑनलाइन ट्रेनिंग की व्यवस्था सुचारू करने को लेकर गाइडलाइन जारी की है.
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए कहर से हर कोई सहमा हुआ है और लॉक डाउन का पालन भी कर रहे हैं. कई समस्याओं से जूझने के बीच एक समस्या है अपने आप को स्वस्थ कैसे रखा जाए
इसके लिए आम लोग योग के अलावा कई तरह की कसरत कर अपने आप को स्वस्थ रख रहे हैं. दूसरी ओर इस महामारी के कारण कई छोटे-मोटे खेल आयोजनों के साथ साथ ओलंपिक जैसा खेल का महाआयोजन तक टल चुका है. खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती है लय बरकरार रखना.
ऐसी परिस्थिति में खिलाड़ियों के सामने एक बड़ी चुनौती है. अपने आप को स्वस्थ रखना और आगे होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए अपने स्तर को बरकरार रखना.
इसे देखते हुए केंद्रीय युवा मामले और खेल विभाग द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण और विभिन्न राष्ट्रीय खेल संघों को निर्देश दिया है कि वह अपने अपने स्तर से ऑनलाइन ट्रेनिंग की शुरुआत करें.