रांची:वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट में अगले आदेश तक पूर्व की भांति महत्वपूर्ण याचिका की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते अभी फिलहाल इसी तरह से सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट में अगले आदेश तक महत्वपूर्ण मामले पर ही सुनवाई होगी.
एडवोकेट एसोसिएशन के आग्रह पर अदालत में मामलों की सुनवाई की संख्या बढ़ा दी गई है. ऐसे अधिवक्ता जिनके पास मोबाइल से सुनवाई के लिए उपकरण नहीं है, या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का उपकरण नहीं है. इसके लिए हाई कोर्ट परिसर स्थित एडवोकेट हॉल नंबर 3 में व्यवस्था की गई है, जो आज से प्रारंभ कर दी गई है.