झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः झारखंड हाई कोर्ट में महत्वपूर्ण मामले पर ही होगी सुनवाई, मुख्य न्यायाधीश ने दिए निर्देश - important cases will be heard in Jharkhand High Court

झारखंड हाई कोर्ट में अभी नियमित सुनवाई नहीं होगी. अभी सिर्फ महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने यह निर्णय लिया है.

झारखंड हाई कोर्ट में महत्वपूर्ण मामले में होगी सुनवाई
important cases will be heard in Jharkhand High Court

By

Published : May 19, 2020, 5:13 PM IST

रांची:वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट में अगले आदेश तक पूर्व की भांति महत्वपूर्ण याचिका की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते अभी फिलहाल इसी तरह से सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट में अगले आदेश तक महत्वपूर्ण मामले पर ही सुनवाई होगी.

देखें पूरी खबर

एडवोकेट एसोसिएशन के आग्रह पर अदालत में मामलों की सुनवाई की संख्या बढ़ा दी गई है. ऐसे अधिवक्ता जिनके पास मोबाइल से सुनवाई के लिए उपकरण नहीं है, या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का उपकरण नहीं है. इसके लिए हाई कोर्ट परिसर स्थित एडवोकेट हॉल नंबर 3 में व्यवस्था की गई है, जो आज से प्रारंभ कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार के गाइडलाइन पर अधिकारियों से की जाएगी चर्चा, यूपी की घटना है दुखदायी: हेमंत सोरेन

लॉकडॉउन की अवधि को बढ़ने के कारण लिया गया फैसला

अधिवक्ता की सुविधा को देखते हुए हाईकोर्ट परिसर के गेट नंबर 3 के बाहर हेल्प डेस्क और ई-फाइलिंग सेवा केंद्र भी खोला गया है. हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के लिए डबल बेंच और कई सिंगल बेंच हमेशा तैयार रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details