रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और मौत का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को 24 घंटे के अंदर झारखंड में 46 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई और सिर्फ रांची में 1404 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 14 की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन
आमजन दिख रहे सतर्क
मौत के बढ़ते आंकड़ों से आमजनों ने अब सतर्क होना शुरू कर दिया है. प्रतिष्ठान समेत कई दुकानदारों ने तो पहले से ही खुद से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. अब सब्जी बाजारों में भी भीड़ ना के बराबर है. लोग डर के मारे बाजारों में जाने से कतरा रहे हैं. कुछ लोग जा भी रहे हैं तो खरीदारी करके तुरंत वापस भाग रहे हैं.
शहर में संक्रमण की रफ्तार
बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों का कहना है कि शहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में जल्दी में खरीदारी करना ही वे लोग उचित समझ रहे हैं. वहीं, दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में घंटों बैठे दिख रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर मंगलवार को राज्य सरकार ने 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन की घोषणा की है, ताकि संक्रमण पर जल्द काबू पाया जा सके.