धनबादःतबलीगी जमात के दौरान लोगों में कोरोना फैलने से पूरे देश में हड़कंप मचा है. दिल्ली में निजामुद्दीन में देश विदेश से लोग इसमें शामिल हुए थे. उसके बाद देश में बड़े पैमाने पर कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. लगातार देश में इसको लेकर छापमारी चल रही है. ऐसे जमातियों की तलाश हो रही है जो इसमें शामिल हुए थे.
इस क्रम में धनबाद से भी बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रही है कि नालंदा बिहार शरीफ की शेखाना मस्जिद में 14 और 15 मार्च को तबलीगी जमात का जलसा कार्यक्रम हुआ था. पुलिस ऐसे 12 लोगों की तलाश में जुटी है जो इस जलसे में शामिल हुए थे.
देशभर के 640 तबलीगी जमात के लोग शेखाना मस्जिद में आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे. धनबाद में ऐसे 12 लोगों की पहचान की जा चुकी है. कार्यक्रम में शामिल होने वालों की पूरे देश भर में तलाश की जा रही है. धनबाद से कार्यक्रम में गए लोगों का कहना है कि यहां से सिर्फ 12 लोग ही गए थे. बिहार सरकार द्वारा भी इन्हें चिन्हित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग पहले से ही क्वॉरेंटाइन पर है. प्रशासन द्वारा बाकी बचे लोगों को भी जांच कराने का निर्देश दिया गया है.