रांचीः कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को शहर में मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया गया. विशेषकर दुकान, प्रतिष्ठान में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन ने दुकान, कार्यालय में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न किए जाने पर 2 दिन तक दुकान को सील करने के लिए चेतावनी दी है. इसको लेकर चैंबर के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से कोविड -19 गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है. साथ ही बुधवार को सुबह दस बजे से व्यापारियों और उसके कर्मचारियों के लिए कोविड-19 की जांच के लिए लगने वाले शिविर में जांच कराने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-वैक्सीन का टोटा! किसकी बात पर करें विश्वास, मंत्री और सचिव कह रहें अलग-अलग बात
फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने व्यापारियों से संक्रमण से बचाव के लिए दुकान, प्रतिष्ठान, कार्यालय में सावधानियां बरतने का आग्रह किया है. इसके तहत दुकान, प्रतिष्ठान में बिना फेसमास्क के ग्राहकों को न आने देने की अपील की है. साथ ही दुकान के प्रवेश द्वार पर हैंड सेनेटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रखने समेत दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने की सलाह दी है. इसके साथ-साथ दुकान, प्रतिष्ठान में आनेवाले सभी ग्राहकों का संपर्क विवरण रजिस्टर में मेंटेन करने का आग्रह किया है.