रांची: झारखंड में अभी भी कोरोना के कुल पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 100 के नीचे है लेकिन चिंता की बात यह है कि दुर्गा पूजा के बाद से धीरे धीरे ही सही पर लगातार एक्टिव केस की संख्या बढ़ रही है (Corona Cases Increasing After Durga Pooja). पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 14 नए केस मिले हैं तो वहीं आठ संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में चार अक्टूबर को जहां सिर्फ 56 कोरोना के एक्टिव केस बचे थे तो अब उनकी संख्या बढ़कर 71 हो गयी है.
यह भी पढ़ें:Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना के 11 नए केस, एक्टिव केस की संख्या बढ़ी
Jharkhand Corona Updates: झारखंड में फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, राज्य में अब 71 कोरोना के एक्टिव केस - ranchi news
झारखंड में दुर्गा पूजा के बाद धीरे धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है (Corona Cases Increasing After Durga Pooja). राज्य में पिछले 24 घंटों में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गयी है.
जमशेदपुर में मिले सबसे ज्यादा 06 कोरोना के नए संक्रमित: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 14 नए मामले मिले हैं. जिसमें अकेले छह नए संक्रमित जमशेदपुर में मिले हैं. इसी तरह बोकारो में दो, गुमला में तीन, हजारीबाग में एक, लोहरदगा में दो नए केस मिले हैं. वहीं देवघर में दो, जमशेदपुर में तीन और रामगढ़ में एक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं.
झारखंड में अब तक के आंकड़ों में कोरोना: झारखंड में 2 करोड़ 28 लाख 11 हजार 736 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल जांच के लिए लिया गया. जिसमें से 02 करोड़ 28 लाख 08 हजार 624 सैम्पल की जांच हुई. अब तक इन जांच में 04 लाख 42 हजार 466 पॉजिटिव केस मिला है. जिसमें 04 लाख 37 हजार 65 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं और 5330 की मौत इलाज के दौरान हुई है. राज्य में अभी कोरोना का 7 डेज ग्रोथ 40504 दिन का है. जबकि रिकवरी रेट 98.78% तथा मोर्टेलिटी रेट 1.20% है.
राज्य में कोरोना टीकाकरण अपडेट:झारखंड में बड़ी संख्या में लोगों ने अभी भी कोरोना से बचाव का टीका नहीं लिया है. 12 से 14 वर्ष उम्र समूह वाले कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में से सिर्फ 10 लाख 47 हजार 967 (66%) ने पहला डोज और 05 लाख 94 हजार 417 (37%) ने दूसरा डोज लिया है. इसी तरह 15 से 17 वर्ष उम्र समूह वाले 23 लाख 98 हजार किशोर-किशोरियों में से 15 लाख 45 हजार 822 (64%) ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है. जबकि 10 लाख 29 हजार 603 (43%) ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. 18 + वाले कुल 02 करोड़ 10 लाख 46 हजार 083 लोगों में 02 करोड़ 12 लाख 81 हजार 125( 101%) ने पहला डोज और 01 करोड़ 59 लाख 34 हजार 286 (76%) ने ही दूसरा डोज लिया है.