रांची:झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में सैंपल की जांच 20 हजार से भी कम हो गयी है. रविवार, 13 मार्च को राज्यभर में 18,627 सैंपल की जांच में महज 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसमें सबसे ज्यादा, 11 नए केस राजधानी रांची में मिले हैं. इस दौरान राज्य में 75 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. हालांकि, अब भी झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) 215 है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद आई आयुष किट, देरी से बांटने की तैयारी पर उठे सवाल
इन 20 जिलों में नहीं मिला कोई नया केस: राज्य में रविवार, 13 मार्च को 24 में से 20 जिलों में कोरोना के नए केस नहीं मिले हैं. बोकारो, चतरा, देवघर, दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहेबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 20 जिले हैं, जहां रविवार को कोई नया कोरोना केस नहीं मिला है.
चार जिलों में मिले नए संक्रमित:रविवार, 13 मार्च को जिन चार जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं, उनमें रांची में 11, धनबाद में 02 और पूर्वी सिंहभूम और गिरिडीह में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: पिछले चार दिनों में झारखंड में अधिक संख्या कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से जहां रिकवरी रेट घटा है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट भी घट गया है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 5778.81 दिनों से घटकर 5716.76 दिनों का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98.72% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.
झारखंड में टीकाकरण: राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 13 मार्च की टीकाकरण रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, हेल्थ केयर वर्कर्स ग्रुप में 2,08,385 को पहला, 1,90,471 को दूसरा और 67,924 को बूस्टर डोज दिया गया है. फ्रंटलाइन वर्कर्स ग्रुप में 3,66,924 को पहला, 3,31,262 को दूसरा और 87,919 को बूस्टर डोज दिया जा चुका है. 15 से 17 वर्ष के किशोर वाले ग्रुप में 13,09,216 को पहला डोज और 5,86,617 को दूसरा डोज दिया गया है. 18 से 44 वर्ष उम्र समूह में 1,37,48,507 को पहला डोज और 88,43,748 को दूसरा डोज दिया गया है. 45 से 59 वर्ष उम्र समूह में 41,63,954 लोगों को पहला डोज और 31,26,424 को दूसरा डोज दिया गया है. इसी तरह 60 वर्ष और उससे ऊपर के समूह में 25,48,479 लोगों को पहला, 18,70,403 लोगों को दूसरा और 83,484 लोगों को बूस्टर डोज दिया गया है.