झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: रविवार को झारखंड में कोरोना के महज 16 नए मामले, एक्टिव केस घटकर 233

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. रविवार, 6 मार्च को राज्य में कोरोना के 16 नए केस मिले हैं. वहीं, 31 लोग ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 233 हो गई है.

corona update
corona update

By

Published : Mar 7, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Mar 7, 2022, 7:27 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना कमांड में आ चुका है. राज्य में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट हो रही है. वहीं, रिकवरी रेट भी बेहतर हो रहा है. जिससे एक्टिव केस की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. रविवार, 6 मार्च को राज्य में 23,181 सैंपल की जांच में महज 16 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 31 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. अब झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 233 रह गयी है.

इसे भी पढ़ें:Corona Effect in Jharkhand: कोरोना ने किया बेसहारा, अब सरकारी मदद मिलने में भी फंसा है पेंच

इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केस: राज्य में रविवार, 6 मार्च को 24 में से 13 जिलों में कोरोना के नए केस नहीं मिले हैंं. चतरा, दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, लातेहार, पाकुड़, रामगढ़, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 13 जिले हैं, जहां रविवार को कोई नया कोरोना केस नहीं मिला है.

इन 11 जिलों में मिले नए संक्रमित:रविवार, 6 मार्च को 24 घंटे में जिन 11 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनमें रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, धनबाद, हजारीबाग और पलामू में 1-1, खूंटी, गिरिडीह और लोहरदगा में 2-2 और कोडरमा में 3 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड:झारखंड में बड़ी संख्या में संक्रमितों के ठीक होने से जहां रिकवरी रेट बढ़ा है. वहीं, ग्रोथ रेट में कमी आयी है. कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड (Jharkhand in Corona Indi cators) की स्थिति काफी अच्छी हो गई है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर हैं. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं, 7 डेज डबलिंग रेट 12327.74 दिनों का हो गया है. झारखंड में रिकवरी रेट 98.72% (Corona Recovery Rate in Jharkhand) और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

झारखंड में टीकाकरण: राज्य में 6 मार्च तक हेल्थ केयर वर्कर्स वर्ग के 2,08,382 ने पहला डोज, 1,90,345 ने दूसरा डोज और 65,819 ने बूस्टर डोज लिया है. फ्रंट लाइन वर्कर्स में 3,66,008 ने पहला डोज, 3,30,977 ने दूसरा और 85,651 ने बूस्टर डोज लिया है. इसी तरह 15 से 17 वर्ष के किशोरों में 12,85,642 ने पहला डोज और 5,15,209 किशोरों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. 18-44 वर्ष वालों में 1,37,16,497 लोगों ने पहला और 86,93,905 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. 45 से 59 वर्ष उम्र समूह में 41,59,458 लोगों ने पहला डोज और 30,92,947 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. 60 वर्ष या उससे ऊपर के उम्र समूह वाले 25,45,611 लोगों ने पहला और 18,49,382 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. इस ग्रुप में 79,937 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज भी लिया है.

Last Updated : Mar 7, 2022, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details