रांची: झारखंड में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. हालांकि, संक्रमण के मामले अब काफी कम हैं. राज्य में गुरुवार, 3 मार्च को 24,057 सैंपल की जांच की गई, जिसमें महज 28 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 67 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. गुरुवार को राज्य के 12 जिलों में नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 321 रह गयी है.
इसे भी पढ़ें:कोविड-19 की चौथी लहर पर आईआईटी कानपुर के अध्ययन की पड़ताल की जरूरत: सरकार
इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केस: राज्य में गुरुवार, 3 मार्च को 24 में से 12 जिलों में कोरोना के नए केस नहीं मिले है. देवघर, दुमका, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, कोडरमा, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और सिमडेगा ऐसे 12 जिले हैं जहां गुरुवार को कोई नया कोरोना केस नहीं मिला है.
इन 12 जिलों में मिले नए संक्रमित: गुरुवार, 3 मार्च को 24 घंटे में जिन 12 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनमें रांची में 6, सरायकेला में 5, बोकारो में 4, धनबाद, जमशेदपुर, गिरिडीह, पश्चिमी सिंहभूम में 2-2 और चतरा, गढ़वा, हजारीबाग, खूंटी और लातेहार में 1-1 कोरोना केस मिले हैं.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: झारखंड में लगातार बड़ी संख्या में संक्रमितों के ठीक होने से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड (Jharkhand in Corona Indi cators) की स्थिति काफी अच्छी हो गई है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर हैं. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं, 7 डेज डबलिंग रेट 9367.29 दिनों का हो गया है. झारखंड में रिकवरी रेट 98.7% (Corona Recovery Rate in Jharkhand) और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.