रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार और जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम अहम भूमिका निभा रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए शहर का सैनिटाइजेशन सबसे अहम माना जा रहा है. कम संसाधन के बाद भी सैनिटाइजेशन का काम पूरा करने का प्रयास निगम कर रही है.
राजधानी में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्धस्तर पर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर का सैनिटाइजेशन निगम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन इस चुनौती को स्वीकार करते हुए निगम कम संसाधनों के बावजूद दो पालियों में शहर के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम कर रही है.
सिर्फ वार्ड ही नहीं बल्कि क्वॉरेंटाइन सेंटर, अस्पताल ,सरकारी कार्यालय के सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा हैं. इसके साथ ही कोरोना के लिए बने हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी इलाके में सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
हिंदपीढ़ी में विशेष ध्यान दिया जा रहा
राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका कोरोना का हॉटस्पाट बना है. यह इलाका काफी सुर्खियों में है. यहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. ऐसे में इस इलाके पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
हिंदपीढ़ी इलाके के वार्ड 21, 22 और 23 में सैनिटाइजेशन के काम में फायर फाइटिंग की गाड़ियां अहम भूमिका निभा रही हैं. साथ ही अन्य वार्डों में भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
निगम के उपनगर आयुक्त शंकर यादव ने बताया कि निगम भी चाहता है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अहम भूमिका निभा सके और इसीलिए शहर के सभी वार्डों में विशेष सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है.
साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर, अस्पताल और सरकारी कार्यालयों में भी प्रत्येक दिन सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. इसके अलावा अलग-अलग वार्डो में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान में निगम की 7 गाड़ियों समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद ली जा रही है.