झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः DC ने कोरोना जागरूकता रथ किया रवाना, नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक - people will be made aware of corona through street plays and songs in ranchi

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत और लोगों को जागरूक करने के लिए भी तमाम कोशिशें कर रहा है. इसी के मद्देनजर राजधानी रांची में डीसी राय महिमापत रे ने कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया.

कोरोना जागरूकता रथ रवाना.
कोरोना जागरूकता रथ रवाना.

By

Published : Jul 9, 2020, 8:31 PM IST

रांचीःकोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी के तहत गुरुवार को डीसी राय महिमा पत रे ने कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया. इसके माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

जागरूकता रथ द्वारा लोगों को किया गया जागरूक
जिले के डीसी राय महिमापत रे ने मोराबादी स्थित आवासीय कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया. इस दौरान जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन भी उपस्थित रहे. कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से जिला जनसंपर्क इकाई से जुड़े कलाकार नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देंगे. रांची जिले के विभिन्न स्थानों में घूम-घूम कर जागरूकता रथ द्वारा लोगों को संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-पलामू: कोरोना समय में फ्रंट पर ड्यूटी करने वालों की होगी कोविड जांच, 230 पुलिसकर्मियों का लिया गया सैंपल

कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा वृद्धि
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ऐसे में पहले की तुलना में अब ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है, लेकिन अनलॉक के दौर में लोग सतर्कता पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में रांची जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए अब कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details