झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कोरोना जागरूकता रथ, गीत और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जा रहा जागरूक - ranchi corona awareness news

रांची में शुक्रवार को कोरोना जागरूकता रथ निकाला गया. जहां गीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया गया. बता दें की रांची में कोरोना संक्रमण के 2039 मामले हो चुके है. इसमें से 506 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके है. वहीं कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ranchi news
रांची में निकाला गया कोरोना जागरूकता रथ.

By

Published : Jul 31, 2020, 9:37 PM IST

रांची: जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से राजधनी के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है. इसके तहत शुक्रवार को हिनु और अरगोड़ा चैक में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.

गीत और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया.

कोरोना जागरूकता रथ
रांची जिला जनसंपर्क इकाई से पंजीकृत कला दल प्रज्ज्वलित विहार के कलाकारों ने लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी. कलाकारों की तरफ से नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचें, इसकी जानकारी दी गई.

नुक्कड़ नाटक और गीत
इस दौरान आम लोगों को कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से बताया कि जरुरी हो तब ही अपने घरों से बाहर निकलें, घर से बाहर निकलते समय या सार्वजनिक स्थान पर मास्क का उपयोग जरूर करें. संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें.


इसे भी पढ़ें-रांची में होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करनेवाले दो लोगों पर कार्रवाई, FIR दर्ज करने का निर्देश

हाथों को लगातार साबुन-पानी से धोएं
साथ ही बताया गया कि अपने हाथों को लगातार साबुन-पानी से धोते रहें या हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें. आंख नाक और मुंह को छूने से बचें. खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. लोगों को बताया गया कि संदिग्ध या कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जानकारी देने या सहायता के लिए कोविड काॅल सेंटर 1950 पर काॅल करें. साथ ही लोगों को अफवाहों से भी दूर रहने की जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details