रांची:झारखंड स्टेट बार काउंसिल की मांग पर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने 5 जनवरी को फिजिकल कोर्ट शुरू करने के बिंदु पर चर्चा करने को लेकर कोर कमेटी को बैठक करने का निर्देश दिया है. कोर कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा और हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन के साथ बैठक होगी. उस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि फिजिकल कोर्ट किस तरह से शुरू किया जाए और कब से शुरू किया जाए,
ये भी पढ़ें-चाईबासाः देर रात चल रही पार्टी को रोकने गए पुलिस पदाधिकारी पर भीड़ का हमला, लोगों ने किया थाने का घेराव
फिजिकल कोर्ट के लिए 5 जनवरी को कोर कमेटी की बैठक, वकीलों की मांग पर होगी चर्चा - रांची खबर
झारखंड स्टेट बार काउंसिल की मांग पर हाई कोर्ट ने कोर कमेटी को बैठक कर फिजिकल कोर्ट शुरू करने के बिंदुओं पर विचार करने को कहा है. 5 जनवरी को यह बैठक होगी. जिसके बाद तय होगा कि फिजिकल कोर्ट की शुरुआत कब से होगी.
हाई कोर्ट
बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रहे अधिवक्ताओं की मांग पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने पत्र लिखकर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से फिजिकल कोर्ट फिर से प्रारंभ करने की मांग की थी. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उसी पत्र के आलोक में मुख्य न्यायाधीश ने फिजिकल कोर्ट के लिए गठित किए गए कोर कमेटी को 5 जनवरी को बैठक करने का निर्देश दिया है.