रांची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो (Jharkhand Assembly Speaker Rabindranath Mahto) ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संस्थाओं को उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्र-छात्राओं को देने की बात कही है. सोमवार को बीआईटी मेसरा के लालपुर एक्सटेंशन में आयोजित कन्वोकेशन प्रोग्राम में छात्रों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि आज के समय में युवाओं पर बड़ा दायित्व है. इसलिए छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत है.
बीआईटी लालपुर एक्सटेंशन में आयोजित कन्वोकेशन प्रोग्राम में विधानसभा अध्यक्ष ने की शिरकत, कहा- छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना अनिवार्य - रांची न्यूज
बीआईटी मेसरा के लालपुर एक्सटेंशन में आयोजित कन्वोकेशन प्रोग्राम (Convocation Program In Lalpur Extension BIT) में झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया.
![बीआईटी लालपुर एक्सटेंशन में आयोजित कन्वोकेशन प्रोग्राम में विधानसभा अध्यक्ष ने की शिरकत, कहा- छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना अनिवार्य Convocation Program In Lalpur Extension BIT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17248219-678-17248219-1671441287702.jpg)
छात्रों के ऐसी शिक्षा दें कि रोजगार की नहीं हो परेशानीः विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्र जब अपने रोजमर्रा की जिंदगी में आते हैं तो उन्हें एक तरफ रोजगार के अभाव से गुजरना पड़ता है, वहीं दूसरी और उन पर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेदारी भी होती है. इसलिए जरूरी है कि शैक्षणिक संस्थान और विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality Education) उपलब्ध कराने पर जोर दें, ताकि छात्र-छात्राओं को आसानी से रोजगार उपलब्ध हो सके और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विधानसभा अध्यक्ष ने दिया जोरः विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं और विश्वविद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना होगा, तभी राज्य के युवा देश में झारखंड का नाम रोशन कर सकेंगे.
पीएचडी पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कियाःइस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने विशिष्ट रूप से बीआईटी मेसरा से पीएचडी पूरा करने वाले (PhD From BIT Mesra) छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया. साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी.