झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU का 33वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रों को दिया मेडल

छात्रा को डिग्री देते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Sep 30, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:42 PM IST

09:23 September 30

रांची यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षांत समारोह

रांची यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह

रांची: रांची यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षांत समारोह कार्यक्रम शुरू गया है. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने 11 गोल्ड मेडलिस्ट को मेडल दिया. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होने के कारण शहरवासियों को जो दिक्कत हुई है इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं. कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

33वां दीक्षांत समारोह
रांची यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षांत समारोह आज मोरहाबादी कैंपस स्थित दीक्षांत मंडप पर हो रहा है. इस समारोह में यूजी-पीजी मिलाकर 56 टॉपर को मुख्य अतिथि के हाथों गोल्ड मेडल दिया जाना था. लेकिन राष्ट्रपति भवन ने सिर्फ 11 टॉपर्स को ही राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल दिए जाने की स्वीकृति दी. कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामलि हुए.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details