रांची:किसी भी विद्यार्थी के लिए डिग्री मिलना उसके करियर के लिए सबसे अहम दिन होता है. बुधवार को ऐसे 196 विद्यार्थियों को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा के हाथों डिग्री प्रदान की जाएगी. राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए इक्फाई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमन कुमार झा ने कहा कि दीक्षांत समारोह में 2023 में विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में पास हुए 196 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों में शीर्ष रैंकर्स और दूसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा. 196 विद्यार्थियों में 10 पीएचडी के विद्यार्थी हैं जिन्हें डिग्री प्रदान की जाएगी. वहीं आठ विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और आठ को सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा.
आर्यभट्ट सभागार में सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा दीक्षांत समारोहःआर्यभट्ट सभागार में बुधवार को दिन के 11:30 बजे से आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. चौथे दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए कुलपति डॉ रमन कुमार झा ने कहा कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर और छात्रों को अंतरराष्ट्रीय नौकरी के अवसरों के लिए तैयार करने के लिए विदेशी भाषा लैब स्थापित करने जा रही है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ना केवल इक्फाई के लिए, बल्कि पूरे झारखंड के लिए उद्योग, शैक्षणिक ज्ञान और कौशल अंतर को पाटने के लिए रांची यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अजीत कुमार सिन्हा, जेयूटी के प्रोफेसर डॉक्टर डीके सिंह जैसे झारखंड के कुलपतियों की मदद से वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने जा रही है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी कैंपस में इक्फाई विश्वविद्यालय का कैंपस लाने की तैयारी चल रही है. राज्य सरकार से यदि जमीन उपलब्ध हो जाती है तो हमारे लिए गौरव की बात होगी.
छात्र आकाश वर्मा और राजनंदनी तिवारी ने किया नाम रोशनः विश्वविद्यालय के छात्र आकाश वर्मा और राजनंदनी तिवारी के द्वारा बीसीए कार्यक्रम के तहत विभिन्न राष्ट्रीय हैकथॉन प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किए जाने पर खुशी जताते हुए कुलपति ने कहा कि यह न केवल हमारे लिए, बल्कि झारखंड के लिए गौरव की बात है. देशभर में इन दोनों बच्चों ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता जीती है. इन्होंने आनंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चेन्नई में शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 में प्रथम स्थान हासिल किया है. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में ई सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, राष्ट्रीय हैकथॉन में प्रथम पुरस्कार, आईआईटी आईएसएम धनबाद में कौन्सेटो हैकथॉन में प्रथम पुरस्कार, आईआईटी बॉम्बे में एटलसियन हैकथॉन में भारत के शीर्ष 8 टीमें फाइनलिस्ट और माइक्रोसॉफ्ट इमेजिन कप में सेमी फाइनलिस्ट ने विजेता रहे.