रांचीः झारखंड पुलिस में दरोगा से इंस्पेक्टर बने पुलिस अफसरों के प्रमोशन को लेकर अनुसूचित जाति के अफसरों में रोष है. साल 2012 बैच के कई अफसर वरीयता क्रम का सही से अनुपालन नहीं किए जाने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इससे वे इंस्पेक्टर होने से वंचित रह गए.
प्रमोशन में पिछड़ गए एससी पुलिस अफसर, एससी अफसरों में रोष
झारखंड पुलिस में दरोगा से इंस्पेक्टर प्रोन्नति में कर्मचारियों में असंतोष है. एससी श्रेणी के कर्मचारियों का कहना है कि अलग-अलग कैटेगरी के लिए वरीयता क्रम बनाए जाने से कई पात्र सूची में जगह नहीं बना सके हैं.
दरोगा रैंक के अफसरों का आरोप है कि प्रमोशन में समान्य, ओबीसी, एसटी और एससी के लिए अलग-अलग वरीयता क्रम के अनुसार प्रमोशन दिया गया. ऐसे में एससी को छोड़ बाकी श्रेणी के अफसरों की प्रोन्नति हो गई लेकिन 1994 बैच से लेकर 2012 बैच के कई अफसरों को प्रमोशन नहीं मिल पाया. प्रमोशन से वंचित अफसरों ने मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-पुलिस अफसरों को मिलने वाली विशेष सुविधाओं की होगी समीक्षा, सभी जिलों से मांगी गई रिपोर्ट
जूनियर को प्रमोशन, सीनियर रह गए पीछे
एससी अफसरों का आरोप है कि दरोगा स्तर के अधिकारियों के मूल वरीयता क्रम का पालन किया जाता तो कई एससी अफसर भी इंस्पेक्टर के स्तर पर प्रमोशन के हकदार होते लेकिन समान्य, ओबीसी, एसटी और एससी श्रेणी के हिसाब से वरीयता का पालन किए जाने का कारण कई ऐसे एससी अफसर प्रमोशन नहीं पा सके. वहीं बाकी श्रेणियों में वरीयता में पीछे रहे अफसरों को प्रमोशन मिल गई.
गड़बड़ी की एसोसिएशन कर चुका है शिकायत
राज्य पुलिस में इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों के तबादले में गड़बड़ी की शिकायत पहले ही पुलिस मुख्यालय में की जा चुकी है. शिकायत में कहा गया है कि एसपी स्तर के अधिकारियों की मनमर्जी से कई अफसरों को हटा दिया गया. पुलिस एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया था कि कई जूनियर अफसरों को टारगेट कर जिलों से बदल दिया गया है.