झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची नगर निगम में परिषद की बैठक को लेकर गतिरोध जारी, डिप्टी मेयर ने कहा- विवाद सुलझाने का किया जाएगा प्रयास - Controversy over council meeting in Ranchi Municipal Corporation

रांची नगर निगम में परिषद की बैठक को लेकर लगातार गतिरोध हो रहा है. इसे लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

Controversy over council meeting in Ranchi Municipal Corporation
रांची नगर निगम में परिषद की बैठक को लेकर गतिरोध जारी

By

Published : Mar 27, 2021, 7:56 PM IST

रांची:नगर निगम में परिषद की बैठक को लेकर लगातार गतिरोध हो रहा है. इसे लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दो उच्च पदाधिकारियों का आपस में तकरार स्वस्थ परंपरा नहीं है, इसको सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

डिप्टी मेयर का बयान

ये भी पढ़ें-रांची नगर निगम परिषद की बैठक में 2439 करोड़ का बजट पारित, एजेंडे की चर्चा को लेकर मेयर के खिलाफ हुए पार्षद


नए एजेंडे को लेकर विवाद हुआ था शुरू
रांची नगर निगम परिषद की 25 मार्च को हुई बैठक में नगर आयुक्त मुकेश कुमार की ओर से लाए गए नए एजेंडे को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था, जिसके बाद मेयर आशा लकड़ा ने बजट पारित करने के बाद परिषद की बैठक को स्थगित कर दिया था और फिर से शनिवार को एजेंडों पर चर्चा के लिए परिषद की बैठक बुलाई थी. हालांकि, बैठक शुरू होने के साथ ही फिर से विवाद शुरू हो गया. मंच पर ही मेयर और नगर आयुक्त के बीच बहस जैसी स्थिति हो गई. मेयर की ओर से चार पार्षदों के खिलाफ शो कॉज जारी किया गया था. जिस पर पार्षद, मेयर पर भड़क गए और उन्होंने सवाल किया कि किन-किन वजहों से शो कॉज जारी किया गया है. हालांकि, इस सवाल के बाद मेयर ने परिषद की बैठक की समाप्ति की घोषणा कर दी.


विवाद सुलझाने का प्रयास
ऐसे में परिषद की बैठक में उत्पन्न हुए गतिरोध को लेकर शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि जब उन्हें इस मामले की जानकारी मिली. तब वह बैठक में पहुंचे, लेकिन तब तक बैठक समाप्त हो गई थी. उन्होंने कहा कि होली के बाद दो पदाधिकारियों के बीच हुए विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेयर और नगर आयुक्त के बीच उत्पन्न हुए तकरार को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा और पहले की तरह नगर निगम में शांतिपूर्ण तरीके से कार्य संचालन हो सके, इसके लिए पहल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details