झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महेश पोद्दार- सीपी सिंह प्रकरण पर BJP ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पार्टी की छवि हो रही धूमिल - झारखंड न्यूज

झारखंड में अब विधानसभा चुनाव में चंद महीने बचे हैं. इसी बीच बीजेपी की छवि को धूमिल करने वाली खबर सुर्खियां बटोर रही है. बीजेपी के दो नेताओं के बीच मतभेद की चर्चा जोरों पर है. जिस पर पार्टी ने संज्ञान लिया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा सहित दूसरे बीजेपी नेता

By

Published : Jul 21, 2019, 8:26 PM IST

रांचीः झारखंड में इन दिनों सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसद महेश पोद्दार और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के आपसी मतभेद सुर्खियों में हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने भी माना कि कुछ तो गड़बड़ है. मामला पार्टी के संज्ञान में आ चुका है. जिसका आंकलन किया जा रहा है और उसके बाद कार्रवाई होगी.

देखें पूरी खबर

सांसद महेश पोद्दार और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह प्रकरण पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने चुप्पी तोड़ा. रविवार को उन्होंने कहा कि इस मतभेद की वजह से पार्टी की छवि पर असर पड़ रहा है. कुछ गड़बड़ियां भी नजर आ रही हैं. जिसे पार्टी ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने इस ओर भी संकेत किया कि जल्द पार्टी इस पर कोई निर्णय लेगी. हालांकि उन्होंने कहा है कि इस मामले में किसी भी कार्रवाई के लिए थोड़े वक्त की जरूरत है. क्योंकि पूरे मामले का आंकलन पार्टी कर रही है.

ये भी पढ़ें-अपने कैबिनेट सहयोगी सीपी सिंह के बचाव में मंत्री सरयू राय, हेमंत पर साधा निशाना

दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी सांसद महेश पोद्दार ने खुले पत्र के माध्यम से नगर विकास विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की तरफ से यह भी कहा गया था कि अब तक उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है. पत्र मिलने पर ही जवाब देंगे. इस मामले को लेकर विपक्ष ने भी बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details