रांचीः झारखंड में इन दिनों सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसद महेश पोद्दार और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के आपसी मतभेद सुर्खियों में हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने भी माना कि कुछ तो गड़बड़ है. मामला पार्टी के संज्ञान में आ चुका है. जिसका आंकलन किया जा रहा है और उसके बाद कार्रवाई होगी.
सांसद महेश पोद्दार और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह प्रकरण पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने चुप्पी तोड़ा. रविवार को उन्होंने कहा कि इस मतभेद की वजह से पार्टी की छवि पर असर पड़ रहा है. कुछ गड़बड़ियां भी नजर आ रही हैं. जिसे पार्टी ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने इस ओर भी संकेत किया कि जल्द पार्टी इस पर कोई निर्णय लेगी. हालांकि उन्होंने कहा है कि इस मामले में किसी भी कार्रवाई के लिए थोड़े वक्त की जरूरत है. क्योंकि पूरे मामले का आंकलन पार्टी कर रही है.