झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष का महात्मा गांधी पर विवादित बयान, बीजेपी ने की निंदा - controversial statement of congress president

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने एक बार फिर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने गांधी जी के मंदिर जाने को लेकर विवादित बयान दिया है. बीजेपी ने इस बायन की निंदा की है.

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव

By

Published : Oct 3, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 10:26 AM IST

रांची: झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के एक विवादित बयान का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के मंदिर नहीं जाने की वजह को बताया है, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने रामेश्वर उरांव से माफी मांगने की बात कही है.

रामेश्वर उरांव और प्रतुल शाहदेव का बयान

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित पदयात्रा की समाप्ति के बाद मोराबादी स्थित गांधी प्रतिमा के पास प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने अपने भाषण में कहा है कि एक बार गांधी जी से पूछा गया कि आप रोज रघुपति राघव राजा राम गाते हैं, प्रार्थना करते हैं, लेकिन मंदिर क्यों नहीं जाते. तब उन्होंने जवाब दिया था कि मंदिरों में भगवान नहीं, क्योंकि सफाई वहां नहीं होती है. वहां कूड़ा कचरा रहता है और वहां गंदगी रहती है, इसलिए में मंदिर नहीं जाता.

इस बयान के सामने आने के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के इस बयान की निंदा करते हुए कहा है कि उन्होंने गलत रूप से महात्मा गांधी को पेश किया है. उनके द्वारा राष्ट्र विरोधी ताकतों की भाषा बोली जा रही है, क्योंकि महात्मा गांधी जी ने ऐसा कभी नहीं कहा. उन्होंने रामेश्वर से माफी मांगने की बात कही है.

बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का विवादित बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने सहयोगी दलों को चोर की संज्ञा दी थी. उन्होंने कहा था कि चोरी करने के समय सब एक हो जाते हैं, लेकिन बंटवारे के समय एक नहीं रहते ।इस बयान पर भी बीजेपी ने चुटकी ली थी.

Last Updated : Oct 3, 2019, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details