कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी रांची: अपने बड़बोलापन के कारण हमेशा सुर्खियों में रहनेवाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी इन दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से खासे नाराज हैं. नाराजगी की सीमा पार करते हुए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने यहां तक कह दिया कि बाबूलाल मरांडी लफुआ टाइप का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, मणिपुर घटना को लेकर कह दी ये बड़ी बात
विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कांग्रेस विधायक ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में काली मंदिर बना रहे हैं जिससे बाबूलाल मरांडी जी को नाराजगी है. बाबूलाल जी इतने बड़े नेता हैं और इतनी छोटी बातें करते हैं उनको यह शोभा नहीं देता है. भानु प्रताप शाही की तरह हल्की बात बाबूलाल जी करने लगे हैं. उन्होंने जो ट्वीट किया है कहीं न कहीं क्रॉप करके इसे दिखाया गया है जो जालसाजी का रूप है.
बाबूलाल हल्की बात कर रहे हैं-इरफान:बाबूलाल मरांडी के प्रति नाराजगी जताते हुए इरफान अंसारी ने यहां तक कह दिया कि जिस वोट पर बाबूलाल मरांडी जीतते रहे हैं आज उसी के खिलाफ अनर्गल बयान देते नजर आ रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए कि सेकुलर वोट की बदौलत जीतने वाले इस तरह से ओछी बात करते हैं. कल होकर के भाजपा उन्हें निकाल देगी तो बाबूलाल जी कहां जाएंगे उन्हें पता नहीं है.
बाबूलाल के इस ट्वीट पर इरफान हैं नाराज: दरअसल बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कुछ भोले हिंदुओं ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को मंदिर में बुलाया और उन्हें तिलक लगा दिया. 1 मिनट भी नहीं लगा जब विधायक जी ने सबके सामने ही वो तिलक अपने माथे से पोछ डाला और बाद में हिंदुओं से कहा आप लोग वोट नहीं भी देंगे तब भी हम जीत जाएंगे. चिंता मत कीजिए इरफान जी, झारखंड की जनता इस बार आप लोगों के इस घटिया मानसिकता का जवाब जरूर देगी.