झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Budget Session: बीजेपी विधायक का विवादित बयान, इरफान पर बरसे, स्पीकर को बताया जेएमएम का एजेंट - ईटीवी भारत न्यूज

झारखंड बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायक रणधीर सिंह का आपत्तिजनक बयान सामने आया है. रणधीर सिंह ने इरफान अंसारी पर निशाना साधा. इसके अलावा स्पीकर द्वारा नियमन लाने को लेकर उन्हें जेएमएम के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया.

Controversial statement of BJP MLA Randhir Singh in Ranchi
रांची में बीजेपी विधायक रणधीर सिंह का विवादित बयान

By

Published : Mar 16, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 11:58 AM IST

बीजेपी विधायक रणधीर सिंह का विवादित बयान

रांचीः नियोजन नीति के मुद्दे पर झारखंड विधानसभा सत्र में चल रहा हंगामा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाए. इस दौरान बीजेपी विधायक रणधीर सिंह का विवादास्पद बयान ने इस मुद्दे को बढ़ाने के लिए आग में घी डालने जैसा काम किया है.

भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्पीकर जेएमएम के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. जब 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता संबधी विधेयक सदन में लाया जा रहा था, उस दौरान जेएमएम के विधायक हरे रंग की टीशर्ट और हाथ में रुमाल लेकर सदन में आए थे. उस दौरान मुख्यमंत्री के हाथ में भी हरा रंग का रुमाल सदन के अंदर था. लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक जब नियोजन नीति को लेकर सरकार से पूछना चाहती है और आंदोलन कर रही है तो स्पीकर नियमन लाकर इसे कुचलना चाह रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी राज्य के युवाओं के साथ है और किसी भी सूरत में सरकार के इस नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज सरकार के 3 साल हो चुके हैं एक भी राज्य में युवाओं को नौकरी नहीं मिली है. जब युवा सरकार से सवाल पूछते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी जाती है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की विपक्षी दल होने के नाते जिम्मेदारी बनती है कि राज्य की जनता और युवाओं का साथ दें. भाजपा सरकार से जब यह पूछती है कि आखिर क्या हुआ 1932 का तो सरकार सदन में बोलने से भागती है. जब भारतीय जनता पार्टी के विधायक सरकार से 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ आंदोलन करते हैं तो इसे जबरन रोकने का प्रयास किया जाता है.

विधायक इरफान अंसारी पर बरसे रणधीर सिंहः भाजपा विधायक रणधीर सिंह का दूसरा आपत्तिजनक बयान कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को लेकर दिया. विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए रणधीर सिंह ने इरफान अंसारी को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. दरअसल इरफान अंसारी के प्रति रणधीर सिंह की नाराजगी इसलिए थी कि एक निजी चैनल को बुधवार को उन्होंने भाजपा विधायकों को अभद्र भाषा में संबोधित किया गया था. जिससे नाराज रणधीर सिंह ने आज विधानसभा परिसर में जैसे को तैसा नीति के तहत विधायक रणधीर सिंह का आपत्तिजनक बयान सामने आया.

Last Updated : Mar 16, 2023, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details