झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारा शिक्षक संघ का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री की नसीहत को किया दरकिनार

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी पारा शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया. विभागीय मंत्री नीरा यादव ने शिक्षकों को आंदोलन न करने की नसीहत दी थी बावजूद शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया.

आंदोलन करते शिक्षक संघ

By

Published : Jul 23, 2019, 6:14 PM IST

रांची: सोमवार को पारा शिक्षक संघ ने बिरसा चौक पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा विभाग हमें ठगने का काम कर रही है. हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो पारा शिक्षक संघ फिर उग्र आंदोलन करेगी.

आंदोलन करते शिक्षक संघ

शिक्षा विभाग ने दी थी आंदोलन न करने की नसीहत
पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों और अप्रशिक्षित शिक्षकों को हटाने के निर्णय के विरोध में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बिरसा चौक पर अपने आंदोलन की शुरुआत की. जिसको लेकर मंत्री नीरा यादव ने कहा था कि पारा शिक्षकों के लिए बनाई जा रही नियमावली को धरातल पर उतारने के लिए विभाग प्रयासरत है. उन्होंने कहा था कि अगर पारा शिक्षक संघ आंदोलन करेंगे, तो बच्चों की पढ़ाई और राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर इसका विपरीत असर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details